उत्तराखंड: बारिश-ओलावृष्टी के बाद चकराता में फिर शुरु हुई कड़ाके की ठंड
विकासनगर। पिछले कई दिनों से चकराता क्षेत्र में खिली धूप से लोगो को सर्दी से कुछ राहत मिली थी। लेकिन मंगलवार देर रात से मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल दिया। एक बार फिर पूरा क्षेत्र बारिश होने के बाद कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। मंगलवार आधी रात के बाद चकराता में मौसम ने करवट ली। आधी रात के बाद चकराता व आसपास के क्षेत्र में ज़ोरदार बारिश व ओलावृष्टि होती रही। वहीं बुधवार सुबह से भी चकराता में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। दोपहर में कुछ देर सूर्यदेव ने अपने दर्शन दिए लेकिन धूप की लुका छुपी चलती रही। लेकिन शाम होते ही दोबारा जोरदार बारिश होने लगी व कुछ मिनटों के लिए ओलावृष्टि भी हुई। जिसके बाद 16 डिग्री तक पहुंचा क्षेत्र का तापमान गिरकर 9 डिग्री पर आ गया। न्यूनतम तापमान भी 2 डिग्री पर पहुँच गया। जिससे चकराता में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी और बारिश के चलते दिनभर लोग घरों में दुबके रहे। बाजारों में भी चहल पहल कम ही नजर आई व लोग मोटे जैकेट स्वेटर टोपे पहने नजर आए। साथ ही सर्दी से बचने के लिए लोगो ने हीटर, अंगीठी का भी सहारा लिया।





















