उत्तराखंड : आज प्रदेश में कोरोना के 40 मामले मिले, जानिए खबर
कोरोना के इस तीसरी लहर में अब तक 87704 मरीज हुए है ठीक
इस कोरोना लहर में संक्रमण से अब तक 269 लोगो की मौत भी हुई
आज 40 नए मामले मिले
देहरादून | उत्तराखंड में 07 मार्च 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कोरोना मरीजो की संख्या हुई 91661 आज 40 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में एक मौत हुई है | आज 91 मरीज ठीक हुए है | आज देहरादून में सबसे अधिक 13 तो वही अधिक संख्या में हरिद्वार में 09 मामले मिले है |





















