उत्तराखंड : सोमवार रात से अगले तीन दिन प्रदेश के सात जिलों में भारी वर्षा की संभावना
देहरादून। भारी बारिश उत्तराखंड में आने वाले दिनों में हो सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार रात से प्रदेश के सात जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलों में बनाए गए नियंत्रण कक्ष को भी सक्रिय रहने को कहा है। सोमवार को भी मौसम का मिजाज दोपहर तक इसी प्रकार रहने की उम्मीद है। दोपहर बाद कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार रात से प्रदेश भर में घने बादल डेरा डाल सकते हैं।जिसके बाद अगले तीन दिन देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी से अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बौछार पड़ने के आसार हैं। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में सफर और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।