आरक्षण का वास्तविक लाभ न मिलने पर नाराजगी जताई
रायवाला। गोर्खाली सुधार सभा रायवाला का वार्षिक अधिवेशन हुआ। वक्ताओं ने गोर्खा समाज को उत्तराखंड सरकार के आरक्षण का वास्तविक लाभ नहीं मिलने की बात कही। रविवार को होशियारी माता मंदिर परिसर स्थित सभा भवन में गोर्खाली सुधार सभा रायवाला शाखा का वार्षिक अधिवेशन हुआ। अधिवेशन में गोर्खाली सुधार सभा के केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने रायवाला शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि गोर्खा समाज आज भी पिछड़ा महसूस कर रहा है। उत्तराखंड सरकार के आरक्षण का वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है। शाखा अध्यक्ष क्षेत्र बाहर मल्ल ने शाखा के विगत तीन वर्षों के कार्यों कि चर्चा करते हुए आर्थिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसे अधिवेशन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से पास किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, प्रबंधक प्रभा शाह ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। ऋषिराम शर्मा, कमल क्षेत्री, टीका बहादुर थापा, चित्रवीर ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे। इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, महामंत्री गोपाल क्षेत्री एवं प्रबंधक प्रभा शाह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मौके पर सचिव चित्रवीर क्षेत्री, पंडित राधा रमण अधिकारी, कृष्ण प्रसाद पांडे, तारा प्रसाद शर्मा, राम लाल गिरि, टुक बहादुर मल्ल , उमानंद गुसाईं, अनिता शर्मा, कृष्णा देवी गुसाईं , नीलम क्षेत्री, नीरू क्षेत्री आदि मौजूद रहे।