सिनर्जी अस्पताल मना रहा उत्तराखण्ड में 10 वर्ष पूर्ण होने का जश्न, समारोह आज
देहरादून | आज सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्वास्थ्य टीम ने पत्रकारों से कहा की सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्वास्थ्य सेवाओं के 10 वर्षों को सफलतापूर्वक पूरा करने की उपलब्धि आपके साथ साझा करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। हमारी कुशल टीम के माध्यम से रोगियों की सेवा करने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर देने के लिए भगवान का हृदय से धन्यवाद करते हैं। हम इस अवसर पर उत्तराखंड और आसपास के क्षेत्रों के लोगों और चिकित्सा संवर्ग के सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्वास्थ्य सेवाओं के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, होटल सेफर्ट सरोवर प्रीमियर, हरिद्वार बाईपास रोड, आईएसबीटी के पास, देहरादून , एक संगोष्ठी ‘डिफाइनिंग ट्रेंड्स इन हेअल्थ्केयर: प्रिस्क्रिप्शन फॉर द नेक्स्ट डिकेड ‘ का आयोजन आज 27 अगस्त 2022 शाम 4:00 बजे किया जा रहा है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि बनने की सहमति दी है और माननीय स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बनने की सहमति दी | कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के नई वेबसाइट का शुभारंभ करेंगे और नए स्मारिका का विमोचन करेंगे।इन 10 वर्षों में स्थापना के बाद से हमने कई मील के पत्थर हासिल किए हैं |
8 लाख से अधिक ओपीडी
1 लाख से अधिक इंडोर पेशेंट्स
5 लाख से अधिक पेशेंट बेड डेज
1 लाख से अधिक न्यूरो प्रक्रियाएं
• 5 लाख से अधिक रेडियोलॉजी जांच
20 लाख से अधिक पैथोलॉजी जांच
20 हजार से अधिक उच्च जोखिम वाली सर्जरी
1.5 लाख से अधिक डायलिसिस प्रक्रियाएं
10 हजार से अधिक हृदय संबंधी प्रक्रियाएं
1 लाख से अधिक एंडोस्कोपी
2 हजार से अधिक उच्च जोखिम वाली जटिल डिलीवरी
2 हजार से अधिक जॉइंट सर्जरी
सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने एनएबीएच और एनएबीएल प्रत्यायन के 3 चक्र सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं जो लगातार गुणवत्ता का प्रतीक है।