भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे लगातार, 24 घण्टे में जानिए कितने मिले मरीज
नई दिल्ली | भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है | देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,59632 नये मामले सामने आए हैं | यह बीते दिन के मुकाबले में 21 फीसद अधिक हैं | देश में पिछले 11 दिन में कोरोना के दैनिक मामले 22 फीसद बढ़ गए हैं | वही 24 घण्टे में 327 मौतें दर्ज की गई है |





















