लगातार हुई बारिश से फसलो को भारी नुकसान, दो किसानो की सदमे से मौत
रविवार कोई हुई बारिश ने जन्हा महानगरो के लोगो को राहत दी तो दूसरी और किसान के खेत में खड़ी गेंहू की फसल के लिए यह बरसात आफत साबित हुई | मालूम हो की पिछली बार भी बारिश ने किसानो का काफी नुकसान किया था | अभी किसान उबर भी नही पाए थे की दुबारा बरसात ने उनकी रही-सही फसल को भी बर्बाद कर दिया | इस बीच राज्य सरकारों ने भी किसानो के हुए इस नुकसान की पूरी तैयारी करनी शुरू कर दी है | जन्हा एक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमन्त्री से मिलकर उन्हें…
कश्मीर में बाढ़ के बीच सेना का ऑपरेशन मेघराहत-2 शुरू
कश्मीर में बढ़ते बाढ़ के खतरे के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने कश्मीर क्षेत्र में 25 करोड़ रूपये का राहत फंड जारी किया है | वंही दूसरी और जम्मू के लिए भी 10 करोड़ रूपये जारी किये है | सेना ने बचाव कार्य और तेज़ करते हुए ऑपरेशन मेघराहत-2 शुरू किया है. सेना के एक प्रवक्ता का कहना है की सेना हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है | मुख्यमंत्री मुफ़्ती ने विधानसभा में जानकारी दी की बाढ़ के कारण राज्य में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है व बडगाम जिले 10…
कश्मीर में फिर आई बाढ़ की आफत, अलर्ट जारी
अभी पिछली बार आई बाढ़ से पूरी तरह कश्मीर घाटी उबरी भी नही थी की घाटी में फिर से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है | एक तरफ जन्हा कई घरो में पानी घूसने लगा है, वंही झेलम सहित अन्य नदियो का जल स्तर भी खतरे के निशान को पार कर गया है | मौषम विभाग के अनुसार ऐसे हालत 4 अप्रैल तक बने रह सकते है | वंही दूसरी और राज्य सरकार ने हजारो लोगो को सुरक्षित स्थानों तक पंहुचाने का कार्य शुरू कर दिया है | बारिश से कई मकान तबाह हो गये है, एक तरफ तो…
पढ़े : सिंगापुर के संस्थापक ली कुआन यू की मृत्यु की शोक पुस्तिका में प्रधानमन्त्री मोदी की टिप्पणी
सिंगापुर के संस्थापक पिता श्री ली कुआन यू के अंतिम संस्कार पर शोक पुस्तिका में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यह लिखा – ” श्री ली कुआन यू का निधन एक व्यक्ति का देहांत नहीं है बल्कि एक युग का अंत है। वह उम्मीद की मशाल थे, न सिर्फ सिंगापुर बल्कि समूचे एशिया के लिए। आज वह ज्योति नहीं रही लेकिन वह ऐसी मशाल है जो कई नए देशों में आशा के दिए को प्रज्ज्वलित करती रहेगी। जब तक यह ज्योति प्रज्ज्वलित रहेगी वे हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। उनका निजी जीवन मेरे जैसों के लिए प्रेरणा था। मैं इस प्रतिबद्ध…
लोकपाल के पद से हटाये जाने पर खफा हुए एडमिरल रामदास
आम आदमी पार्टी के आतंरिक लोकपाल रहे एडमिरल रामदास ने उन्हें पद से हटाए जाने पर मिडिया में एक बयान जारी कर बताया की वह अब भी पार्टी नेताओ के फ़ोन का इंतजार कर रहे है, जिसमे उन्हें हटाने की पुष्टि हो | उनका कहना है की आप नेताओ ने उन्हें हटाने से पूर्व बताना तक बेहतर नही समझा | गौरतलब है की, पार्टी ने रविवार को हुई आपतकालिक राष्ट्रिय कार्यकारणी की मीटिंग में एडमिरल रामदास और प्रशांत भूषण की अनुशासन समिति से छुट्टी कर दी | पार्टी ने तीन सदस्यीय नई लोकपाल समिति का गठन भी कर दिया |…
देखे राष्ट्रिय परिषद की बैठक में क्या बोले अरविन्द केजरीवाल
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रिय परिषद की बैठक में हुए हंगामे की अलग-अलग कहानियों के बीच आज आम आदमी पार्टी ने यह वीडियो जारी किया है | देखे और जाने क्या कह रहे है, इसमें दिल्ली के सी.एम. और आप के राष्ट्रिय संयोजक अरविन्द केजरीवाल | गौरतलब है की कल हुई आम आदमी पार्टी की राष्ट्रिय परिषद की मीटिंग में लड़ाई-झगड़े से लेकर धक्का-मुक्की तक की खबरे आई थी, यंहा तक की आप नेता योगेन्द्र यादव ने सीधा अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाया था की उन्होंने भीड़ को उकसाया है | इस वीडियो से भी साफ़ होता है…
सांसदों के होटल बिलों पर हुए 35,73,35,281 रु. खर्च
जी हाँ | भारत जैसे देश के सांसदों के होटल बिलों में भी आता है करोड़ो का खर्च, जन्हा एक और सरकारे गरीबो की बात करती है, और सांसद संसद में महंगाई जैसे मुद्दे उठाते वंही दूसरी और स्वयं उनके होटल बिल करोड़ो रुपयों में पंहुच रहे है | यह खुलास हुआ एक आर.टी.आई. के जवाब द्वारा मालुम हो की आर.टी.आई. एक्टिविस्ट वेदपाल ने सूचना के अधिकार अधिनियम के जरिये सरकार द्वारा सांसदों के होटल बिलों के भुगतान की जानकारी मिली थी | और जो जवाब मिला उसे देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे | वेदपाल ने वित्तवर्ष 1990-91…
पढ़े पूरी कहानी आप राष्ट्रिय परिषद के एक मेम्बर की जुबानी
साथियो आज आम आदमी पार्टी के इतिहास का काला दिन है आज राष्ट्रिय कार्यकार्नी की मीटिंग हुयी जिसको मैं आपके सामने पुरे विस्तार से रखना चाहता हूँ प्रातः 9 बजे साथियों को लाइन लगा कर सभागार में मेसज चेक करके लिया गया (जो साथी पहले से चिन्हित थे उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया) तद्उपरांत अंदर लगे डेस्क पर सभी साथियों के मोबाइल और सामान जमा करा लिया गया (जो की पहले कभी किसी मीटिंग में नहीं हुआ) 9:35 पर सुधीर भरद्वाज और दिलीप पाण्डेय मुझे एक अलग कक्ष में ले गए मेरे साथ एक अन्य साथी जोकि ऐन सी…
मेघा पाटकर का भी आप से इस्तीफा
प्रख्यात समाजसेवी व लोकसभा चुनाव में महारास्ट्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रही मेघा पाटकर ने भी आज आप को अलविदा कह दिया | उनका कहना था की जो कुछ आज राष्ट्रिय परिषद की बैठक में हुआ है, उससे उन्हें काफी दुःख पंहुचा है | इसलिए वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही है | मेघा पाटकर ने आगे कहा की चाहे दिल्ली में आप जीत गयी पर वह राष्ट्रिय राजनीति में एक विकल्प बनने में विफल रही है | गौरतलब है की आज आम आदमी पार्टी की राष्ट्रिय परिषद की बैठक हुई, जो काफी हंगामेदार…
झूठ बोल रहे है ‘आप’ के वरिष्ठ नेता
आम आदमी पार्टी की कलह जन्हा कुछ दिनों पहले तक सुलझती हुई नजर आ रही थी, वंही अब दुबारा ऐसा लगने लगा है की पार्टी इसे जितना सुलझाने का प्रयास करती है | यह उतनी ही उलझती जाती है | इस बार तो योगेन्द्र और भूषण जोड़ी ने प्रेस कांफ्रेस करके पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर सीधा हमला बोला है | दोनों ही आप नेताओ का कहना है की उन्होंने कोई इस्तीफा नही दिया है, और ना ही अब तक पार्टी ने उनकी कोई मांग मानी है | योगेन्द्र यादव का कहना है की यदि पार्टी…