अच्छे लोग राजनीति में जरूर आए : त्रिवेन्द्र सिंह रावत
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने को डीबीएस पीजी काॅलेज देहरादून में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 121वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रंद्धाजंलि देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नेताजी ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूंगा परन्तु आज खून की आवश्यकता नहीं है। आज जरूरत है भ्रष्ट्राचार का समूल नाश किया जाय। यह नौजवानों का समय है। भ्रष्ट्राचार को समाप्त करने में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका है। हमें वैध…
25 जनवरी मतलब “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” ….
देहरादून | सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग की स्थापना दिवस 25 जनवरी 1950 के अवसर पर दिनांक 25 जनवरी 2011 से प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी के क्रम में दिनांक 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड ने बताया कि राजभवन में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में आयोग द्वारा नियत प्रतिज्ञा दिलायी जायेगी। 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र का वितरण करना एवं बैज लगा…
उत्तराखंड राज्य को सांस्कृतिक दल का पुरस्कार
नई दिल्ली / देहरादून | राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों एवं मंत्रालयों की झांकी कलाकारों द्वारा अपने-अपने प्रदेशों की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत किये गए। इस प्रतियोगिता में बेस्ट 3 राज्यो में उत्तराखंड राज्य को भी बेस्ट 3 सांस्कृतिक दल का पुरस्कार प्राप्त हुआ। उत्तराखंड के अतिरिक्त गुजरात व महाराष्ट्र को भी पुरस्कार प्राप्त हुआ। उत्तराखंड गठन के बाद उत्तराखंड की झांकी के कलाकारों को यह पुरस्कार प्रथम बार प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी में सूचना विभाग के उप निदेशक एवं…
समाज के लिए कार्य करना एक चुनौती,इस चुनौती को करें स्वीकार : मदन कौशिक
देहरादून | समाज के लिए कार्य करना एक चुनौतीभरा कार्य है परन्तु इस चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। यह बात नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने राजपुर रोड स्थित डूगांगार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कही। मंत्री कौशिक ने कहा कि महिला और बच्चें समाज के प्रमुख अंग है यदि किसी कारण से इनकी उपेक्षा हुयी है तब इन्हें समाज के मुख्य धारा में लाना होगा। उन्होंने कहा कि जब समाज के अच्छे भाव से संगठन बनाकर कार्य किया जाता है तब परिवार, समाज का विरोध भी झेलना पडता है। लेकिन जब अच्छे कार्य को समाज का समर्थन मिलने लगता है…
समाजिक कार्य के योगदान पर समाजसेवी हुए सम्मानित
देहरादून | हीलिंग ऊर्जा एवं प्राईड-हेल्थ एण्ड वैलनेस सोसाईटी द्वारा “पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड-2018” सेरेमनी का आयोजन देहरादून के साॅलिटियर होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रकाश पंत कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, बाॅलीवुड अभिनेता रजा मुराद, अवतार गिल, रमेश भट्ट मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद राजिंग स्टार ग्रुप द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। पर्ल आॅफ नेशन अवार्ड-2018 सेरेमनी में समाजिक कार्यकता, डॉक्टर, ज्योतिषि, टैरो कार्ड रीडर, कला, शिक्षा, डांसर, व्यापारिक महिला व पुरुष जिन्होंने समाज में उत्कृष्ट कार्य किये हैं और समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं…
सुपर डांसर्स शो : दून क्लेमेनटाउन निवासी आकाश थापा को जरूरत वोट की
देहरादून। इन्द्रपुरी ग्राम विकास समिति एवं अपने सपने संस्था सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने सोनी चैनल पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को रात आठ बजे दिखाये जा रहे सुपर डांसर्स चैप्टर दो में दून के लाल आकाश थापा ने अपने विभिन्न आकर्षक डांस स्टाइलों से जहां जजों व दर्शको का दिल जीत लिया है और इससे वह टाॅप आठ में पहुंच गया है। आकाश थापा को अधिक से अधिक संख्या में वोट किये जाने की अपील की गई है। आकाश थापा की माता मीना थापा ने कहा है कि आकाश थापा आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेनटाउन में कक्षा आठ का छात्र…
डीएम ईवा ने सुनीं जनसमस्याएं
अल्मोड़ा। सदूरवर्ती तहसील सल्ट की जनसमस्याओं को निस्तारण जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज प्रथम बार विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सीधा संवाद शिकायतकर्ताओं व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ किया। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सहित शिकायतकर्ताओं ने सल्ट, स्याल्दे, मछोड़ सहित अनेक स्थानों पर बिजली के तार झूल रहे है साथ ही अनेक पोल बदले जाने है इसके अलावा बिजली के बिल समय≤ पर नही मिल पा रहे है इस पर वहां पर उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक माह कि भीतर सभी समस्याओं का…
आइडिया के अनलिमिटेड रिचार्ज पर पाएं 3300 रूपये का कैशबैक
देहरादून। आइडिया सेलुलर ने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक मैजिक कैशबैक आॅफर की घोषणा की है। यह आॅफर विभिन्न आॅनलाईन व डिजिटल प्लेटफाॅम्र्स से रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को मिलेगा। किसी भी आॅनलाईन चैनल से रु. 398 या इससे अधिक मूल्य का अनलिमिटेड रिचार्ज करने पर आइडिया ग्राहक रु. 50 के आठ डिस्काउंट वाउचर पाएंगे। ये डिस्काउंट वाउचर अगले 1 साल की अवधि में रु. 300 या उससे अधिक मूल्य के रिचार्ज पर रिडीम किए जा सकेंगे। इसके अलावा ग्राहकों को रु. 2700 के पांच शाॅपिंग कूपन भी मिलेंगे, जिन्हें पार्टनर वेबसाईट या फिर स्टोर पर उपयोग किया जा सकेगा।…
फेसबुक माध्यम से बजट के लिए लोगों से मांगे सुझाव
देहरादून। वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से लगभग 2 घंटे तक संवाद करके आने वाले वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट के लिए सुझाव मागें, जिसमें लोगों ने अपने सुझाव व शिकायतें मंत्री के सम्मुख रखे। फेसबुक लाईव में लगभग 10,335 लोग जुड़े जिन्होंने मंत्रीजी के समक्ष अपनी बात रखी और 2535 जन शिकायतों के जवाब मंत्री जी ने दिये। शेष शिकायतों का शीघ्र ही संज्ञान लिया जायेगा और उपयुक्त सुझावों के लिए मंत्री जी ने जनता को धन्यवाद दिया। वित्त मंत्री जी का मानना है कि आज का युग सोशल मीडिया का है जिसके…
प्रदेश में भू कानून में परिवर्तन की मांग को लेकर “हम” का धरना
देहरादून। हमारा उत्तरजन मंच “हम” के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में नगर निकाय सीमा विस्तार व घटती कृषि भूमि पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। उन्होंने कहा प्रदेश में भू कानून में आमूलचूल परिवर्तन किये जाने की आवश्यकता है। कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिला प्रशासन के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। यहां मंच के कार्यकर्ता घंटाघर स्थित पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी की प्रतिमा के समक्ष इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने प्रदेश में नगर निकाय सीमा विस्तार व घटती कृषि भूमि पर रोक लगाये जाने की मांग…