एसिड अटैक पीडि़ता कविता बिष्ट महिला सशक्तिकरण की ब्रांड एम्बेसेडर होंगी
एसिड अटैक पीडि़ता कविता बिष्ट उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण की ब्रांड एम्बेसेडर होंगी। न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम आवास में उत्तराखंड के महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग तथा सिडकुल के सहयोग से ‘‘पावर फाउंडेशन’’ द्वारा संचालित जेंडर समानता पर राष्ट्रीय अभियान ‘‘वी मेन फाॅर जैंडर इक्वेलिटी’’ का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भरोसा दिलाया कि ‘‘वी मेन रियली सपोर्ट वूमेन इन उत्तराखंड। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिला शिक्षा, महिला स्वास्थ्य, महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन के साथ ही देश व समाज की मुख्य धारा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष तौर फोकस करना…
युगाण्डा से तीन और नागरिक मुम्बई पहुंचे
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि युगाण्डा में मानव तस्करों के द्वारा प्रताडि़त किये जा रहे उत्तराखण्ड के नौ नागरिको में से पहले दो नागरिकों के बाद आज तीन और नागरिक मुम्बई पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुम्बई में अधिकारी ओ.पी.बडोनी द्वारा उनके रहने व ठहरने की व्यवस्था की गई थी, किन्तु वे लोग अपने-अपने निजी स्थानों में ठहरे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि उन लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हवाई यात्रा अथवा रेल यात्रा का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया कि बचे हुए चार नागरिको की वापसी के…
दून मेडिकल कालेज का जल्द होगा शुभारम्भ
दून मेडिकल कालेज की स्थापना का टाईम फ्रेम तय कर दिया गया है। एमसीआई (मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया) के मानक के अनुसार नवम्बर तक सभी निर्माण के कार्य पूरे कर लिये जायेंगे। उपकरणों और फर्नीचर की खरीद कर ली जायेगी। फैकल्टी का चयन कर लिया जायेगा। इससे पहले प्रिंसिपल की नियुक्ति कर दी जायेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ये निर्णय लिये गये। सचिवालय में गुरूवार को आयोजित बैठक में मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने टाइम फ्रेम तय किया। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कालेज के लिए 114 करोड रूपये की स्वीकृति…
राजकीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर पर केंद्रीय चर्चा हुई
दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में हुयी केंद्रीय शिक्षा सलाहकार समिति की बैठक में उत्तराखण्ड की उच्च शिक्षा एवं वित मंत्री डाॅ. इंदिरा हृदेश एवं शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी शामिल हुए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गयी। शिक्षा मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक गुणवत्ता युक्त बनाने के लिए अपने सुझाव रखे। माध्यमिक शिक्षा मंत्री नैथानी को केंद्रीय शिक्षा सलाहाकार बोर्ड के अंतर्गत सब कमेटी का सदस्य नामित किया गया। इस सब कमेटी में देश के अलग अलग राज्यों के शिक्षा मंत्री सदस्य होंगे।…
बरसात से खराब होने वाली सड़को की मरम्मत जल्द हो : रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुद्धवार को सचिवालय में सभी डीएम, डीएफओं व कन्जरवेटरों से वीडि़यों कांफ्रेसिंग के माध्यम से लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधीन बनने वाली सड़को के भूमि हस्तान्तरण के प्रस्तावों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री रावत ने लम्बित प्रस्तावों के त्वरित निराकरण के लिये अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी व पौड़ी में 15 सितम्बर तक सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश अपर प्रमुख वन संरक्षक एवं नोडल अधिकारी फाॅरेस्ट क्लीयरेंस एस.टी.एस लेप्चा को दिये, इस बैठक में प्रशासन वन एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे इसके निर्देश भी उन्होने जिलाधिकारियों को…
मीडिया फोटोग्राफर व कैमरामैन के कैमरा आदि उपकरणों का होगा बीमा
सूचना, संस्कृति व पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले कैलेण्डरों में 50 फीसदी फोटो उत्तराखंड में पत्रकारिता से जुड़े छायाकारों से लिए जाएंगे। राज्य में मीडिया में कार्यरत फोटोग्राफर व कैमरामैन के कैमरा आदि उपकरणों के लिए सूचना विभाग के माध्यम से बीमा करवाया जाएगा। जल्द ही वाईफाई व अन्य सुविधायुक्त पे्रस क्लब/मीडिया सेंटर की व्यवस्था होगी जिसमें प्रयास किया जाएगा के छायाकारों के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था हो। हेरिटेज स्कूल में उत्तराखंड न्यूज केमरामैन एसोसियेशन की ओर से विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित 11 वीं वार्षिक राज्य स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश…
उत्तराखण्ड परिवहन निगम को सम्मान मिलने पर हरीश रावत ने दिया बधाई
उत्तराखण्ड रोडवेज को विभिन्न क्षेत्रों में नये प्रयोगो के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किये जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम को यह सम्मान बेहतर कार्य प्रणाली के संचालन एवं यात्रियों को और अधिक सुविधायें देने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों के लिए प्रेरणा प्रदान करने में मददगार होगा। बीजापुर अतिथि गृह में उत्तराखण्ड परिवहन निगम को यात्रियों को आॅनलाइन बुकिंग सुविधा एवं कम्प्यूटराईज्ड प्रणाली लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मिले 15 में से 6 पुरस्कारों के साथ प्रबंध निदेशक परिवहन निगम बी.के.संत व अन्य अधिकारियों ने…
मैड ने सफाई यात्रा के तहत जाखन में चलाया सफाई अभियान
देहरादून के छात्र संगठन मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संगठन ने अपने “सफाई यात्रा” के कारवां को आगे बढ़ाते हुए 20 सदस्यों सहित जाखन क्षेत्र में रविवार और सोमवार को सफाई अभियान चलाया| इस अभियान को वहां के स्थाने लोगों के साथ चलाया गया| मैड का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा दून वासियों को स्वच्छता सेनानी बनाने का है; जिसके तहत हर क्षेत्र के स्थाने लोग स्वयं अपने क्षेत्र को साफ़ रखने हेतु खुद कदम उठाएंगे| एक ओर सफाई अभियान चला- तो दूसरी ओर जागरूकता हेतु भी सदस्य स्थानीय दुकानदारों से वार्ता करते रहे| जखन कि एक गन्दी…
मेक अ डिफ़रेंस संस्था चलायेगी सदस्यता अभियान
मेक अ डिफ़रेंस एनजीओ २३ अगस्त से देहरादून में सदस्यता अभियान का आयोजन करने जा रही है | मेक अ डिफ़रेंस एनजीओ अनाथालय व् विश्राम गृह में रह रहे बच्चो की प्रतिभा को खोजना और उनको सफलता के रास्ते पर ले जाने का का कार्य करती है | संस्था अनेक प्रोजेक्ट के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाएगी उन प्रोजेक्टों में बच्चो के भविष्य चयन में मदद करना , बच्चो के स्कूल के बाद उनके पाठ्यक्रम में मदद करना ,बच्चो के जीवन लक्ष्य की उचित जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दिलाना आदि है | मेक अ डिफ़रेंस एनजीओ एक ऐसा समाज चाहता है जहाँ…
नियो विज़न फाउंडेशन ने मलिन बस्ती के बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया
नियो विज़न फाउंडेशन द्वारा मलिन बस्ती लक्खीबाग़ को बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे संगीता , को प्रथम पुरूस्कार दिया गया , संस्था द्वारा ये प्रयास एक समाज में ऐसी तस्वीर दिखने की कोसिस की गई के जहाँ बच्चे शिक्षा के अभाव मेंजी रहे हैं। संस्था पिछले २ साल से इसी बस्ती में में बच्चो की पढाई के लिए काम कर रही है : जिसमे संस्था पिछले २ साल से १५ बच्चो को निशुल्क शिक्षाप्रदान कर रही है संस्था के संस्थापक गजेन्द्र रमोला ने बताया के नियो विज़न का प्रयास है के “ज्ञानोत्कर्ष” प्रोजेक्ट के तहत ज्यादा से…






























