पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को वायु सेना द्वारा किया जाएगा विकसित : सीएम धामी
नई दिल्ली / देहरादून | आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में “देश की उत्तरी सीमाओं अवस्थापना विकास” के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई अडडे को वायु सेना द्वारा विकसित किया जायेगा । पिथौरागढ़ हवाई अड्डे का संचालन के फलस्वरूप देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक आसानी से पिथौरागढ़ पहुच सकते है जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधान सृजित होने के साथ ही एयर कनेक्टिविटी आसान होगी। ।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के सीमांत जनपदों…
इंसाफ के लिए दिल्ली जन्तर-मन्तर पर बैठै किरन नेगी के परिजन
उत्तराखंड | उत्तराखंड की बेटी किरण नेगी से 12 साल पूर्व दिल्ली क्षेत्र मे हुए कुरूरतम गैंगरेप/ हत्याकांड(छावला हत्याकांड)में,सजा पाने से छूटे सभी दोषी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने हेतु, सीबीआई द्वारा विस्तृत जांच कराये जाने की मांग करते हुए संयुक्तनागरिकसंगठन की ओर से प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।संगठन की ओर से सचिव सुशील त्यागी द्वारा भेजे गये पत्र मे मांग की गयी है की नवम्बर मे उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले मे,उच्च न्यायालय तथा ट्रायल कोर्ट की कमियों,दिल्ली पुलिस की संदिग्ध जांच के निष्कर्ष भी निकाले थे।जैसे अभियुक्तों की पहचान परेड ना…
नबार्ड द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून | नाबार्ड, उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आज दिनांक 14 मार्च, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार बिष्ट की तथा विभा पुरी दास, पूर्व सचिव (सेवानिवृत्त), भारत सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक, एसएलबीसी के समन्वयक नरेंद्र रावत, राज्य सहकारी बैंक की उप महाप्रबंधक आकांक्षा कंडारी, नाबार्ड द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह, कृषक उत्पादक संगठनों की महिलाओं व नाबार्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।…
पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, सनसनी
हरिद्वार। बीती रात से लापता एक 17 वर्षीय किशोर का शव पेड़ से लटका मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर उद गांव का है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रवीण पुत्र जयचंद निवासी अकबरपुर उद बीती रात से लापता था। जिसका शव आज सुबह स्कूल के आंगन में खड़े आम के पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस…
उत्तराखंड : विधायक निधि बढ़ाकर 5 करोड़ की गई
गैरसैंण। गैरसैंण में हुई धामी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयाजित राज्य कैबिनेट की बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण पर कैबिनेट की मुहर लग गई है। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की सब कमिटी की रिपोर्ट भी स्वीकृत की गई। गैरसैंण में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रस्ताव आया। जिस पर मुहर लग गई। सौर ऊर्जा नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। विधायक निधि बढ़ाकर 5 करोड़…
पहचान : समाजसेवी मधु सचिन जैन को मिला स्वयंसिद्धा नारी गौरव सम्मान
कवि सम्मेलन का भी हुआ आयोजन देहरादून | भारत विकास परिषद-देहरादून ग्रेटर शाखा ने श्रीराम मन्दिर दीपलोक कॉलोनी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर की प्रतिष्ठित समाज सेवी मधु सचिन जैन को स्वयंसिद्धा नारी गौरव सम्मान से सम्म्मनित किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का प्रारम्भ करते हुए कार्यक्रम संचालिका एवँ महिला संयोजिका सारिका चौधरी ने “मैं औरत” कविता पढ़ी एवँ तनुश्री गुप्ता ने समाज सेवी मधु जैन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में समाज के प्रति सेवा कार्यो के साथ उन्हें देहरादून, उत्तराखंड एवँ देश की विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्म्मनित किये जाने से अवगत कराया। राष्ट्रीय कवि श्रीकान्त श्री ने कविसम्मेलन…
बड़ी खबर : राज्य आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण बिल के प्रस्ताव को धामी कैबिनेट की मंज़ूरी
गैरसैण/ देहरादून | उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के लिए धामी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। सोमवार को गैरसैण में हुई धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके परिजनों को प्रादेशिक नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के बिल के प्रस्ताव को धामी कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी है।उत्तराखंड में लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण दिए जाने को लेकर की मांग चल रही थी। पूर्व में नैनीताल हाईकोर्ट ने वर्ष 2011 में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद से राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज…
उत्तराखंड में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल
नैनीताल। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार तय कर दिया है कि 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में होंगे। आईओए की बैठक में उत्तराखंड की मेजबानी पर मुहर लग गई। हालांकि, छत्तीसगढ़ ने भी राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की दावेदारी की थी, लेकिन आईओए ने उत्तराखंड को मेजबानी दी है। बैठक में मौजूद उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने यह जानकारी दी है। भारतीय ओलंपिक संघ के मीटिंग हॉल में हुई बैठक में पूरे प्रदेश के खेल संघों के प्रतिनिधि और राज्य ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता आईओए की अध्यक्ष पीटी…
दो मरीजों में हुई इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
देहरादून। एच-3 एन-2 वायरस ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। हल्द्वानी की लैब में दो मरीजों में एच-3 एन-2 वायरस की पुष्टि हुई है। इसकी जांच मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में कराई गई थी। वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच1एन1, एच3एन2 आदि) से बचाव के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत सीएचसी ही नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) स्तर तक पीपीई किट, एन-95 मास्क आदि उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक अस्पतालों के स्तर पर इन्फ्लूएंजा…
श्री झण्डे जी का आरोहण हुआ, झण्डा मेले का शुभारंभ
देहरादून। गुरुभक्ति में संगत व श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों के बीच रविवार को 4 बजकर 12 मिनट पर श्री झण्डे जी का आरोहण किया गया। आस्था के महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए श्री दरबार साहिब में रविवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों संगतों व दूनवासी श्री झण्डे जी के सम्मुख श्रद्धा के साथ शीश नवाए व हाथ जोड़े खड़े रहे। हर कोई श्री झण्डा साहिब के समक्ष मत्था टेकने और श्री गुरु राम राय जी महाराज के दर्शन को बेताब रहा। श्री दरबार साहिब परिसर व आसपास के क्षेत्रों में तिल रखने भर…






























