कैम्पटी क्षेत्र के सुनियोजित विकास को इसे नगरपंचायत बनाया जाएगाः सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कैम्पटी में खेलकूद एवं सांस्कृतिक मेले में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कैम्पटी में लगने वाले इस मेले के लिए 02 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कैम्पटी क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए इसे नगर पंचायत बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेलों की सांस्कृतिक धरोहरों को बचाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उत्तराखण्ड में गौचर एवं जौलजीवी मेला अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मेले हैं। कैम्पटी क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है।…
जरा हटके : घर-घर जाकर खोजे जायेगें टी.बी. रोगी
देहरादून। प्रधानमंत्री टी0बी0उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में अब घर-घर जाकर टी0बी0 मरीज खोज कर उनका उपचार किया जायेगा। इसके लिए सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। प्रथम चरण में सूबे के 6 जनपदों में एक्टिव टी0बी0 केस फाइन्डिग कैम्पेन चलाई जायेगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा0धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि उत्तराखण्ड को वर्ष 2024 तक टी0बी0 मुक्त प्रदेश बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत 21 नवम्बर 2022 से 20 दिसम्बर 2022 तक प्रदेश के 6…
सनसनी : रिश्ते के नाना ने दो वर्षीय नाती की धारदार हथियार से काट डाली गर्दन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में धारचूला तहसील मुख्यालय से 24 किमी की दूरी पर स्थित गर्गुवा गांव में नेपाल निवासी रिश्ते के नाना ने अपने दो वर्षीय नाती के गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। नाती की हत्या के बाद दुर्दांत बन चुका नेपाली मृतक की मां पर भी धारदार हथियार से हमला करने लगा। मां ने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई।।घटना सोमवार दोपहर के आसपास की है। गर्गुवा गांव के सोप तोक निवासी वंश कुंवर (2 वर्ष) पुत्र रमेश सिंह कुंवर को उसकी मां कविता कुंवर ने नहलाया। बच्चे को…
वाहन दुर्घटना में नेपाल पुलिस के चार जवानों की मौत
पिथौरागढ़। पड़ोसी देश नेपाल के बैतड़ी जिले में सोमवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में प्रशिक्षण के लिए डोटी जिला जा रहे नेपाल प्रहरी (पुलिस) के चार जवानों की मौत हो गई। वहीं, वाहन चालक समेत नौ जवान घायल हो गए, जिनमें से छह जवानों और चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। बैतड़ी जिले के सीडीओ सुरेश पंथी ने बताया कि सुबह बैतड़ी से डोटी जिले के दीपायल स्थित तालीम केंद्र के लिए पुलिस जवानों को ले जा रहा वाहन पाटन के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में जवान अर्जुन कठायत, रमेश…
अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव : उत्तराखंड में शूटिंग अनुमति, सब्सिडी व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सहायता की दी गई जानकारी
देहरादून/गोवा। 53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उत्तराखंड पवेलियन का विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान विशेष प्रमुख सचिव, सूचना से विभिन्न फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, राइटर, लाइन प्रोड्यूसर आदि द्वारा चर्चा की गई। मनु रेवल (चाय पानी ईटीसी फेम) निर्माता निर्देशक भारत और फ़्रांस से चर्चा करते हुए विशेष प्रमुख सचिव द्वारा उत्तराखंड में शूटिंग अनुमति, सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सहायता के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को बेस्ट फ़िल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए…
दुःखद : वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत
चमोली। गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग त्रिशूला के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और थाना पोखरी पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। जिस पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।।बताया जा रहा है कि एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में अनिल सेमवाल निवासी छेमी और संजय गणाई जोशीमठ सवार थे, दोनों की ही…
धामी कैबिनेट का फैसला : आजीवन कारावास की अवधि 14 साल करने का निर्णय
देहरादून। राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 18 प्रस्ताव आए जिन सभी पर कैबिनेट की मुहर लग गई। कैबिनेट ने आजीवन कारावास की अवधि 14 साल करने का निर्णय लिया। पहले महिला को 14 से 16 और पुरुष की 16 से 18 के बीच की अवधि थी।।इसके बाद इन्हें छोड़ा जा सकता था। अब 14 साल की कैद के बाद इन्हें छोड़ा जा सकता है। पहले केवल 15 अगस्त या 26 जनवरी को कैदियों को छोड़ा जाता था, लेकिन अब कैदियों को कभी भी छोड़ा जा…
राजमिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
हरिद्वार। मकान बनाने के पैसे मांगने पर रुड़की तहसील में तैनात एक पटवारी, उसके भाई और बेटे ने राजमिस्त्री को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। घायल होने पर राजमिस्त्री की हालत बिगड़ गई। मजदूरों की सूचना पर स्वजन ने राजमिस्त्री को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजमिस्त्री के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने पटवारी सहित तीनों आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।।जांच कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। पिरान कलियर के गुम्मावाला माजरी गांव निवासी गुलशेर राजमिस्त्री का काम करता…
सीएम धामी भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में हुए शामिल
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जयहरीखाल के भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने महान विभूति भक्तदर्शन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने भक्तदर्शन की पुत्री मीरा चौहान को सम्मानित किया तथा भक्तदर्शन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया।।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि भक्तदर्शन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एम.ए तथा एम.एस.सी हेतु दो पृथक पीजी ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। एम.एस.सी. में भौतिक विज्ञान व गणित तथा एम.ए. में संस्कृत, अंग्रेजी व भूगोल के विभिन्न संकाय खोलने हेतु चरणबद्ध तरीके से…
शर्मनाक : जीजा ने साली का अश्लील वीडियो बनाकर किया दुष्कर्म
रुड़की। जीजा ने साली का नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म कर लिया। जब पीड़ित ने इसका विरोध जताते हुए उसके स्वजन को यह बात बताई तो उन्होंने उल्टा उसे गाली गलौज करते हुए धमकी दे दी। पुलिस ने इस मामले में जीजा पर दुष्कर्म तथा अन्य पर धमकी और।गाली गलौज कर मुकदमा दर्ज किया है।।उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी एक नाबालिग किशोरी की बहन की ससुराल रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में है। किशोरी ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि वह कुछ समय पहले अपनी बहन की…