उत्तराखंड : देहरादून में कोरोना एक्टिव केस पहुँचा 67, जानिए खबर
कोरोना के इस तीसरी लहर में अब तक 88793 मरीज हुए है ठीक इस कोरोना लहर में संक्रमण से अब तक 275 लोगो की मौत भी हुई आज 08 नए मामले मिले देहरादून | उत्तराखंड में 30 अप्रैल 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कोरोना मरीजो की संख्या हुई 92394 आज 8 नये मामले मिले, कोरोना संक्रमण से प्रदेश में एक भी मौत नही हुई है | आज 8 मरीज ठीक हुए है | आज देहरादून में सबसे अधिक 6 कोरोना के नए मामले मिले है |
लोगों को बेघर करने का काम किया तो होगा आंदोलनः बिष्ट
देहरादून। इन दिनों प्रदेश में अवैध निर्माण हटाने के नाम पर कुछ मलिन बस्तियों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। यदि सरकार ने कार्रवाई के नाम पर लोगों को बेघर करने का काम किया तो आंदोलन शुरू कर देंगे। यह बात शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार को अब बिना देर किए मलिन बस्तियों को नियमितिकरण करना चाहिए। राज्य के विभिन्न संगठनों, विपक्षी दलों के पदाधिकारियों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जुलाई…
जरा हटके दरोगा बनकर लगाया एक लाख रुपये का चूना
देहरादून। साइबर ठग ने खुद को रानीपोखरी थाने में तैनात दरोगा बताकर ईसी रोड निवासी व्यक्ति को 99,900 रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने झांसा दिया कि उसे किसी परिचित से अपने खाते में बीस हजार रुपये ट्रांसफर कराने हैं। फोन-पे नहीं होने के कारण वह रकम नहीं मंगवा पा रहा है। पीड़िता उसके झांसे में आए और साइबर ठगी का शिकार हो गए। साइबर ठगी विशाल कुमार पाई निवासी ईसी रोड के साथ हुई। 22 अप्रैल की शाम उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह मनोज कुमार बोल रहा…
जल्द संगठन विस्तार करेंगे : आप प्रदेश अध्यक्ष बाली
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज आप प्रभारी दिनेश मोहनिया द्वारा नए प्रदेश अध्यक्ष के रुप में काशीपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार रहे दीपक बाली को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। घोषणा करने के बाद आप प्रभारी ने कहा कि आप पार्टी काम करने वाली पार्टी है और जिस तरीके से पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा उससे जाहिर है कि जनता ने पार्टी को अपार स्नेह दिया। उन्होंने आगे कहा कि हमें चुनाव में हारने का गम नहीं है लेकिन आप पार्टी ने जो मेहनत इस…
सीएम हेल्पलाइन 1905, अपणि सरकार पोर्टल एवं एप 1064 की नियमित की जायेगी समीक्षा
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री सन्दर्भों /पत्रों का ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम पंजीकरण एवं समयबद्ध निष्पादन प्रणाली का शुभारंभ किया। पहले मुख्यमंत्री को संबोधित सन्दर्भों/पत्रों को मुख्यमंत्री लेटर मॉनिटरिंग पैकेज के माध्यम से पंजीकृत कर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भौतिक रूप से संबंधित विभागों को भेजा जाता था। अब मुख्यमंत्री सन्दर्भों /पत्रों को सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ इंटीग्रेट किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चंपावत निवासी श्री मुकेश राम की समस्या का संज्ञान लेते हुए, उनसे फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी चम्पावत को उनकी समस्या भेजी…
उत्तराखंड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जाँच अनिवार्य नही
देहरादून | उत्तराखंड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच को लेकर भ्रम की स्थिति दूर करने के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधु ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिये निर्देश दिए कि अग्रिम आदेशों तक यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को राज्य की सीमा पर होने वाली असुविधा एवं भीड से बचाव करने के दृष्टिगत कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है। सभी यात्री एवं श्रद्धालुओं को उत्तराखण्ड में…
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस पहुँचा 100 के पार, आज कितने मिले कोरोना मरीज, जानिए खबर
कोरोना के इस तीसरी लहर में अब तक 88785 मरीज हुए है ठीक इस कोरोना लहर में संक्रमण से अब तक 275 लोगो की मौत भी हुई आज 21 नए मामले मिले देहरादून | उत्तराखंड में 29 अप्रैल 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कोरोना मरीजो की संख्या हुई 92386 आज 21 नये मामले मिले, कोरोना संक्रमण से प्रदेश में एक भी मौत नही हुई है | आज 07 मरीज ठीक हुए है | आज देहरादून में सबसे अधिक 13 कोरोना के नए मामले मिले है |
देहरादून : डॉ रीमा सरकार ने महिलाओं को किया सम्बोधित
देहरादून | इंदिरा आई वी एफ हॉस्पिटल ने हाल ही में एक लाख सफल आई वी एफ प्रेगनेंसी का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया | इस अवसर में डॉ रीमा सरकार (मुख्य चिकित्सक एवं सेण्टर हेड – इंदिरा आई वी एफ बल्लूपुर देहरादून) ने महिलाओं को सम्बोधित किया एवं आई वी एफ के बारे में जानकारी दी | डॉ सरकार ने महिला सशक्तिकरण अथवा हॉस्पिटल के माध्यम से उत्तराखंड की महिलाओं के लिए रोज़गार के अवसर प्रदान करने की जानकारी दी | कार्यक्रम का संचालन वार्ड न 33 के पार्षद संजय सिंघल ने किया |
पहचान : ऋषिका मिश्रा के कथक नृत्य दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
देहरादून। विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 के चौदहवें दिन की शुरुआत डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम (कौलागढ़ रोड) देहरादून में ’प्रतियोगीयों को पुरस्कार सम्मान देकर किया गया। विरासत 2022 जिसका आयोजन 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चल रहा है जिसमे विभिन्न प्रकार के प्रतियोगीताओं को आयोजित किया गया था और उन सभी का परिणाम आज घोषित किया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जसवंत मॉडर्न स्कूल के सौम्या मैकृति प्रथम, ईश्वर उनियाल दून इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय पुरस्कार एवं खुशी विष्ट हिम ज्योति स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला। सीट एंड ड्रॉ कंपटीशन में अनुराग रमोला, के वी ओएनजीसी को प्रथम…
22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, जानिए खबर
देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलेंगे। 19 मई को ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारे से सिख तीर्थयात्रियों का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा। राज्यपाल जत्थे को रवाना करेंगे। गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह ने बताया के हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब समेत अन्य राज्यों से यात्री योगनगरी पहुंचेंगे। 18 मई से सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में पहुंचने लगेंगे। उन्होंने बताया कि दो साल हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा स्थगित रही। इस साल अधिक से अधिक यात्री हेमकुंड…




























