उत्तराखंड : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सदन में पेश किया लेखानुदान
देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के तीन दिवसीय प्रथम सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार ने सदन में लेखानुदान पेश किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार माह के लिए 21,116.81 करोड़ का लेखानुदान सदन में पेश किया। राज्यपाल के अभिभाषण के पश्चात सदन 12 बजे अपरान्ह 3 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया। अपराह्न तीन बजे सदन शुरू होना था, लेकिन फिर चार बजे के लिए सदन स्थगित कर दिया गया। इसके बाद चार बजे सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा के…
उत्तराखंड : हरिद्वार में कोरोना एक्टिव केस देहरादून से भी हुए अधिक, जानिए खबर
कोरोना के इस तीसरी लहर में अब तक 88475 मरीज हुए है ठीक इस कोरोना लहर में संक्रमण से अब तक 273 लोगो की मौत भी हुई आज 11 नए मामले मिले देहरादून | उत्तराखंड में 29 मार्च 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कोरोना मरीजो की संख्या हुई 92145, आज 11 नये मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में एक भी मौत नही हुई है | आज 25 मरीज ठीक हुए है | आज देहरादून में सबसे अधिक 5 तो वही अधिक संख्या में हरिद्वार में 4 मामले मिले है | जहाँ हरिद्वार में…
मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट ने दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किया ड्राइंग कॉम्पीशन व सांस्कृतिक कार्यक्रम
देहरादून। मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं ड्राइंग कॉम्पीशन में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। उत्तराचल प्रेस क्लब में आयोजित में कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर ने ट्रस्ट का परिचय देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रति वर्ष उत्साह पूर्वक मनाया जाता है जिसमे विशेष कर दिव्यांग बच्चों के रंगारंग एवं तरह तरह के कम्पिटिशन करवाये जाते हैं एवं निर्धन विद्यार्थियों को स्टेशनरी, किताबें, भोजन आदि उपलब्ध करवाया जाता है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि विधायक…
श्रीनगर : दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत
श्रीनगर गढ़वाल। बदरीनाथ हाईवे पर सकनिधार के समीप कार खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में रुद्रप्रयाग के बीना गांव निवासी जयवीर राणा की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग के बीना गांव निवासी जयवीर राणा ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग जा रहा था। इसी दौरान कार खाई में गिर गई। पुलिस ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई से निकाला। उधर, किच्छा उधम सिंह नगर हल्द्वानी रोड पर तीसरे मिल के पास दो कारों की टक्कर में दंपती की मौत हो गई। हादसे में मृत अमित सक्सेना (46) पुत्र सतीश चंद्र सक्सेना निवासी नई कॉलोनी जवाहर नगर की मौत हो गई। परिजनों के…
उत्तराखंड : डॉ. रेणु सिंह ने FRI के निदेशक का पदभार संभाला
देहरादून। मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय वन सेवा अधिकारी डॉ. रेणु सिंह (1990 बैच) ने निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून का पद संभाला। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली ने 28 मार्च को डॉ. रेनू सिंह को वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के निदेशक के पद पर नियुक्त किया है। डॉ. रेनू सिंह 1990 बैच की भारतीय वन सेवा की मध्य प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं। उनसे पहले ए.एस. रावत, महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के पास निदेशक, एफआरआई का भी अतिरिक्त प्रभार था। वे विदुषी महिला होने के साथ ही उन्हें अनेक उच्च…
उत्तराखंड : विधानसभा सत्र कल से, जानिए खबर
देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के 29 मार्च से प्रारम्भ हो रहे प्रथम सत्र के कार्य संचालन एवं विधायी कार्यों को लेकर नवनिर्वाचित उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कार्य मंत्रणा समिति के सदस्यों द्वारा सत्र के दौरान चलने वाली संसदीय कार्यवाही पर चर्चा की गई। विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास, बहुजन समाजवादी पार्टी के विधान मंडल दल के नेता हाजी शहजाद मौजूद रहे। बैठक के दौरान 29 मार्च को चलने वाले सदन…
उत्तराखंड : आज हरिद्वार में 28 कोरोना मरीज मिले, वही प्रदेश भर में 42 मरीज, जानिए खबर
कोरोना के इस तीसरी लहर में अब तक 88450 मरीज हुए है ठीक इस कोरोना लहर में संक्रमण से अब तक 273 लोगो की मौत भी हुई आज 42 नए मामले मिले देहरादून | उत्तराखंड में 28 मार्च 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कोरोना मरीजो की संख्या हुई 92134, आज 42 नये मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में एक भी मौत नही हुई है | आज 59 मरीज ठीक हुए है | आज हरिद्वार में सबसे अधिक 28 तो वही अधिक संख्या में देहरादून में 5, नैनीताल में 5 मामले मिले है |
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से
रुद्र्रप्रयाग। उत्तराखंड परिषदीय बोर्ड परीक्षा लेकर शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को जनपद के 69 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल व इंटर में कुल 8311 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पहले दिन हाईस्कूल व इंटर में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।।मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी ने बताया कि उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेंगी। बताया कि जनपद में कुल 69 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 12 परीक्षा केंद्र संवेदनशील तथा 2 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में हैं। बताया कि जनपद के अंतर्गत हाईस्कूल पंजीकृत…
उत्तराखंड : मंत्रियों के विभाग बंटवारे के लिए कसरत जारी
देहरादून। प्रदेश में 10 मार्च को मतगणना के 23 मार्च को मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हुआ। इसी दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी से साथ 8 मंत्रियों ने शपथ ली। रविवार को 4 दिनों बाद भी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। कयास लगाए जा रहे हैं। धामी सरकार केंद्रीय नेतृत्व से सलाह मशवरे के बाद ही प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर सकती है। 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पूर्व की उत्तराखंड सरकार ने 5 पुराने मंत्रियों सहित तीन नए मंत्रियों ने शपथ ली थी। वहीं, विधानसभा में…
पहचान : मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले में मॉडल्स ने बिखेरे जलवे
देहरादून। सिनमिट कमयुनिकेशंस की ओर से रविवार को मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल्स ने जलवे बिखेरे। रविवार को बसन्त विहार स्थित एक होटल में मिस उत्तराखंड-2022 का आयोजन किया गया। इस मौके पर 24 मॉडल्स ने तीन राउंड्स के दौरान अपनी प्रतिभा को सामने रखा। पहले राउंड में एथनिक ड्रेसेस में इंट्रोडक्शन राउंड ,दूसरे नंबर पर वेस्टर्न और तीसरे में इवनिंग गाउन पहनकर मॉडल्स ने वॉक की। जजेस में चांदनी देवगन,आरजे देवांगना, सतीश शर्मा, अदितरे दीपिका, रचना पांधी, अजेंद्र गौतम और एनी सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के अमिताभ मैत्र, डॉ सतीश पी…





























