उत्तराखंड : देहरादून में कोरोना के एक्टिव केस हुए 100 से कम , आज प्रदेश भर में हुई कम जाँच, जानिए खबर
अब तक 329006 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 7377 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 22 अगस्त 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 342749 आज कुल 12 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में कोई मौत नही हुई है | प्रदेश के जिलो में कितने मरीज मिले आज का देखिए लिस्ट
देहरादून साइक्लिंग क्लब द्वारा “रक्षाबंधन राइड” का आयोजन , जानिए खबर
देहरादून | देहरादून साइकिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने बताया की रक्षाबंधन के मौके पर युवाओं को पर्यावरण के संरक्षण , स्वच्छ देहरादून के साथ फिट और हेल्थी रखने के लिए ये साइकिल यात्रा रखी गई थी साथ ही देहरादून को नशा मुक्त बनाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया था। इस यात्रा के मध्य में हर्षा कौर द्वारा सभी साइक्लिस्ट को योगा भी कराया । आज देहरादून में साइक्लिंग के प्रति ना सिर्फ युवाओं की बल्कि सभी उम्र के नागरिकों की रुचि बढ़ी है । देहरादून साइक्लिंग क्लब एक प्रयास कर रहा है जिससे देहरादून के…
देहरादून : सीएम धामी ने स्पूतनिक -वी कोविड वैक्सीन का किया शुभारंभ
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेलाकुई रोड स्थित ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस धूलकोट माफी में स्पूतनिक -वी वैक्सीन का शुभारंभ किया। उत्तराखंड में इसके साथ ही स्पूतनिक वैक्सीन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी उपस्थित थे। टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर 02 मिनट का मौन रखा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। इस वर्ष दिसंबर माह तक राज्य…
सीएम धामी ने कल्याण सिंह के निधन पर जताया शोक
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल वरिष्ठ राजनीतिज्ञ कल्याण सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कल्याण सिंह का निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। कल्याण सिंह ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के रूप में उन्होंने जन सेवा की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
युवक-युवती ने लगाई गंगनहर में छलांग, तलास जारी
रुड़की । गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक और युवती ने गंग नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों को तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। आश्ंाका जताई जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। कोतवाली गंगनहर के प्रभारी प्रवीण कोश्यारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि बीटी गंज क्षेत्र में स्थित गंगनहर के नीले पुल के ऊपर से एक युवक व एक युवती द्वारा गंगनहर में छंलाग लगा दी…
दून लौटे अफगानिस्तान से : दिलों और आंखों में वहां के हालातों का खौफ जाने का नाम नहीं
देहरादून । अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद घर लौटे लोग वहां का मंजर देख अभी भी खौफ में हैं। यह ऐसे लोग हैं जो अपना सब-कुछ वहीं छोड़कर केवल जो कपड़े पहने थे, उन्हीं में घर लौट आए। उनका कहना है कि उस समय उनके मन में केवल जान बचाने की चिंता थी। क्योंकि, वहां हालात बहुत गंभीर हो चुके हैं। अफगानिस्तान में उत्तराखंड के साथ ही देहरादून के कई पूर्व सैनिक नौकरी करते हैं, जो दूतावासों और कंपनियों की सुरक्षा में तैनात थे। इसमें से देहरादून के गल्जवाड़ी के साथ ही केहरी गांव प्रेमनगर के एक महिला…
उत्तराखंड : टिहरी में कोरोना के एक एक्टिव मरीज ही, वही देहरादून में 101, जानिए खबर
अब तक 328990 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 7377 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 21 अगस्त 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 342737 आज कुल 21 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में एक की मौत हुई है | प्रदेश के जिलो में कितने मरीज मिले आज का देखिए लिस्ट
प्रौढ़ शिक्षा ग्रहण कर रही महिलाओं संग मनाया रक्षाबन्धन, जानिए खबर
देहरादून | मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाँड़ीपुर हकीकत राय नगर में प्रौढ़ शिक्षा ग्रहण कर रही महिलाओं के संग संगठन के चैयरमेन सचिन जैन ने रक्षाबन्धन के शुभ अवसर पर शिक्षा ग्रहण कर रही महिलाओं को रक्षाबंधन का धागा बांध कर उनकी रक्षा करने का प्रण लिया। शिक्षा ग्रहण कर रही सभी महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का महापर्व मनाया। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने सभी महिलाओं को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में आई बहनों का प्रेम देखकर हृदय भाव विभोर हो गया।…
जंगली मशरूम खाने से दादा, दादी और पोती की हुई मौत
ऋषिकेश। उत्तराखंड के टिहरी जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां प्रताप नगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से एक परिवार में कोहराम मच गया है। उपचार के दौरान जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए दादा, दादी और उनकी पोती ने आज एम्स ऋषिकेश दम तोड़ दिया। जिससे गांव में मातम पसर गया। बता दें की जंगली मशरूम जिसे क्षेत्रीय भाषा में चुंई कहा जाता है, ये बरसात के मौसम में जंगलों में उग जाते हैं। इसे सब्ज़ी समझ कर एक परिवार ने बनाकर खा लिया। जिसे खाने से सलोनी सेमवाल (12 वर्ष), इनकी दादी विमला…
सल्यूट : पुलिस ने बचाई महिला की जान
चमोली। परेशानी की वजह से नदी में कूदकर जान देने जा रही एक महिला को पुलिस से सर्तकता दिखाते हुए उसकी जान बचा दी है। पुलिस ने महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया है। चमोली वर्चुअल पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गैरसैंण विकासखंड की एक महिला परेशानी के कारण कर्णप्रयाग संगम पर जाकर नदी में कूदने की धमकी देकर घर से चली आई थी। संबधित महिला के परिजनों द्वारा उक्त सूचना मेहलचौंरी पुलिस को देने के बाद पुलिस हरकत में आई और सूचना पर कर्णप्रयाग पुलिस ने उक्त महिला की खोजबीन शुरू की। थानाध्यक्ष जीसी शर्मा ने बताया…






























