उत्तराखंड की बेटी मनिष्का ने किया राज्य का नाम रोशन, जानिए खबर
देहरादून। एसपी रोबोटिक्स द्वारा नेशनल कोडिंग और रोबोटिक्स चैंपियनशिप 2020-2021 का आयोजन किया गया, जिसमें देश के 1000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मेंड्रियन हाउस स्कूल की 8 साल की मनिस्का दुबे द्वारा शिवाक्शी मैडम और सपना मैडम की देखरेख में टॉप किया गया। इस अवसर पर फनसिटी द्वारा उपहार एवम कूपन मिले। मलेशिया में पढ़ने के लिए स्कालरशिप मिली और आईआईटी मद्रास रिसर्च इं्टीट्यूट में यंग टेक सीईओ प्रोग्राम के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ। मनिष्का दुबे अपने परिवार में दो भाई बहन हैं उनका भाई वीर रोबोट बनाता है और मनिष्का दुबे अपने 8 साल की…
मुख्यमंत्री ने की मोरी में खुलेगा डिग्री कालेज, सीएम त्रिवेंद्र ने की घोषणा
मोरी में तकरीबन 46 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास मोरी/उत्तरकाशी। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा पुरोला को करोड़ों की विकासपरक योजनाओं की सौगात दी। बुधवार को मुख्यमंत्री रावत सीमांत तहसील मोरी पहुँचे, जहां उन्होंने 28 करोड़ 92 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं 17 करोड़ 45 लाख 47 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने मोरी में राजकीय महाविद्यालय खोलने समेत कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने एसडीएम से कहा कि यदि कोई भवन उपलब्ध हो जाए तो आगामी शिक्षा सत्र से ही इस महाविद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू…
आपदा में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि अविलंब दी जाए : सीएम त्रिवेंद्र
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन से आपदा राहत कार्यों और सर्च व रेस्क्यू आपरेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने सर्च व रेस्क्यू के काम को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की कमी न हो। जिन मृतकों की पहचान हो जाए, उनके आश्रितों को राहत राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए। जिन शवों की शिनाख्त न हो पा रही हो, उनके डीएनए रिकार्ड सुरक्षित रखे जाएं। आपदा में मृत पुलिसकर्मियों को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई मुख्यमंत्री ने तपोवन…
उत्तराखंड 10 फरवरी : हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 123 सक्रिय कोरोना मरीज है , वही सबसे कम चम्पावत में 14, जानिए खबर
अब तक 92873 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1674 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 10 फरवरी को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 96625, आज कुल 35 नए मामले मिले , वही 92873 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1674 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में एक की मौत हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 20, नैनीताल में 06, हरिद्वार में 05 कोरोना के नए मामले मिले है | वही आज प्रदेश में 5124 लोगो को कोरोना टीका लगाया गया |
नेत्र महाकुम्भ : एक लाख लोगों के जीवन में आएगा उजियारा
हरिद्वार। सक्षम के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. संतोष करलेती ने बताया कि संस्था सक्षम की ओर से हरिद्वार महाकुंभ के अंतर्गत नेत्र कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 1 लाख से ज्यादा मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें चश्मे उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। संस्था की ओर से 7 नेत्र चिकित्सालय में अपने केंद्र बनाए जाएंगे जरूरतमंद मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी बड़े पैमाने पर इस महा आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस आयोजन के लिए सात स्थानों स्वामी विवेकानंद मेडिकल हेल्थ मिशन अवधूत मंडल, हंस फाउंडेशन नेत्र चिकित्सालय…
सीएम त्रिवेंद्र ने किया विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को करोड़ों लागत की विकास योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने 2.37 करोड़ लागत के बीरपुर पुल का लोकार्पण करने के साथ ही कुल 31 करोड़ लागत की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने जिन अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें 4.13 करोड़ की लागत से गढी कैंट में ओवरहैड टैंक, राइजिंग मैन एवं सप्लाई लाईन योजना, 4.16 करोड़ से मसूरी के गाड़ीखाना में टै्रचिंग ग्राउंड का सौन्दर्यीकरण कार्य, 1.44 करोड़ से वार्ड 12 किशन नगर के सिरमौर मार्ग स्थित लोकायुक्त गली में नलकूप निर्माण,…
इस व्यक्ति का 53 साल पहले गुम हुआ बटुआ अब मिला , जानिए खबर
जरा हटके कोना | 91 वर्षीय पॉल ग्रिशन अमेरिका के सैन डिएगो में रहने वाले है , उनका बटुआ इतने वर्षों से लापता था कि उन्हें उनकी याद तक नहीं रही गई थी। 30 जनवरी की सुबह जब ग्रिशन को इंटेक्र्तिकी में 53 साल पहले गुम हुआ बटुआ मिला तो वह फुले नहीं माए।ग्रिशन 1948 में बतौर मौसम ज्ञानी अमेरिका नौसेना से जुड़े थे। 1967 में ‘ऑपरेशन डीप फ्रिज’ के तहत उन्हें इंटेक्र्तिक भेजा गया था।1968 में उनका भूरे रंग का बटुआ खो गया था। इसमें नौसेना के उनके पहचानपत्र के साथ ‘एटॉमिक, बायोलॉजिकल एंड केमिकल वॉरफेयर पॉकेट रिफेन्स कार्ड’…
सीएम त्रिवेंद्र ने आपदा प्रभावित गांव रैणी एवं लाता में स्थिति का लिया जायजा
चमोली / देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार सुबह आपदा प्रभावित सीमांत गांव रैणी एवं लाता जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को हर सम्भव सहायता के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को निर्देश दिए कि कनेक्टीवीटी से कट गए गांवों में आवश्यक वस्तुओं की कमी न रहे। रविवार को तपोवन क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी में जोशीमठ ब्लॉक के लगभग 1 दर्जन गांवों का सड़क से सम्पर्क टूट गया था। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में आईटीबीपी अस्पताल में…
उत्तराखंड 09 फरवरी : आज प्रदेश के आठ जिलो में नही मिले कोरोना मरीज, जानिए खबर
अब तक 92763 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1673 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 09 फरवरी को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 96590, आज कुल 54 नए मामले मिले , वही 92763 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1673 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में दो की मौत हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 18, नैनीताल में 17, चमोली में 7 और उधमसिंहनगर में 09 कोरोना के नए मामले मिले है | वही आज प्रदेश में 6075 लोगो को…
उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने बिहार टीम को 138 रनों से हराया
मैच के मैन ऑफ द मैच आशीष सिंह नेगी रहे देहरादून | आज 9 फरवरी को बैंगलौर में नागेश ट्राफी ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम के साथ बिहार टीम के बीच मैच खेला गया | सर्व प्रथम उत्तराखंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | उत्तराखंड की टीम 3 विकेट खो कर 238 रन रह बनाये जिसके जवाब में बिहार की टीम 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी | इस तरह उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम 138 रनों से बड़ी जीत हासिल किया | इस मैच के मैन ऑफ द मैच…





























