उत्तराखंड : देहरादून में कोरोना एक्टिव केस पहुँचा 11 हजार पार, वही देहरादून में कोरोना से अब तक 3 हज़ार 5 सौ से अधिक मौत
अब तक 349364 मरीज हुए है ठीक
कोरोना संक्रमण से 7468 लोगो की मौत भी हुई है
आज 4964 नए मामले मिले
देहरादून | उत्तराखंड में 21 जनवरी 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 391915, आज 4964 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में 8 की मौत हुई है | जहाँ आज 2189 मरीज ठीक हुए वही 4964 नये मरीज मिले | आज देहरादून में सबसे ज्यादा 1489, वही अधिक संख्या में हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, उधमसिंहनगर में 485, पौड़ी में 375, टिहरी में 120, पिथौरागढ़ में 195, रुद्रप्रयाग में 44, अल्मोड़ा में 261, चम्पावत में 279, चमोली में 55, बागेश्वर में 214, उत्तरकाशी में 75 मामले मिले है |





















