हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल ने भारत सरकार का किया धन्यवाद
देहरादून | यमुना कलोनी चौक में हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल के राष्ट्रीय कार्यालय में संसद में वक़्क़बोर्ड संसोधन बिल पारित करने के उपलक्ष्य में हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल के पदाधिकारीयो तथा स्थानीय क्षेत्रवासियों के द्वारा भारत सरकार का धन्यवाद एवं अभिवादन प्रस्ताव हर्सोल्लास के पारित किया गया इस उपलब्ध में मिष्ठान्न वितरण एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ सभी अधिकारियों व भारी मात्रा में उपस्थित क्षेत्रवासियों का साथ मनाया गया जिसमें मातृशक्ति बहनो व बच्चो उपस्थित बहुत सराहनीय रही जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीरज रस्तोगी व वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगी शिव अमृत द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरकार का धन्यवाद देते हुए अपना अनुभव साझा किया व कहा कि
“इतिहास गवाह है 70 वर्षो में पहली बार देश और हिंदुत्व को बचाने के लिये रात 2 बजे तक संसद चली हैं “हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल द्वारा श्री राम नवमी व वक़्क़बोर्ड संसोधन बिल पारित होने की खुशी में देश विदेश के सभी सनातनी समाज को ह्र्दय से बहुत बहुत बधाई व मंगलमय शुभकामनाएं दी गयी जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज रस्तोगी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगी अमृत, सचिव पंकज गौतम, महानगर अध्यक्ष नितेश जैन, संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता के.के गोयल, विवेक जैन, रामवरन, सुरेंद्र गोयल, बंशी कोयल, एवं मातृशक्ति संतोष गुप्ता, शालनी कश्यप, आशा रानी, वंशिका सिंघल, तन्नू गुप्ता, व भारी मात्रा में, युवा बच्चे व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे |