उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 4 हज़ार पार, देहरादून में एक्टिव मरीजो की संख्या हुई 1317, जानिए खबर
अब तक 332655 मरीज हुए है ठीक
कोरोना संक्रमण से 7424 लोगो की मौत भी हुई है
देहरादून | उत्तराखंड में 09 जनवरी 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 350885 आज कुल 1413 नये मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में एक मौत हुई है | जहाँ आज 482 मरीज ठीक हुए वही 1413 नये मरीज मिले | देहरादून में सबसे ज्यादा 505 वही अधिक संख्या में हरिद्वार में 299 नैनीताल में 139, उधमसिंहनगर में 203,पौड़ी में 147, अल्मोड़ा में 21, चमोली में 34, टिहरी में 22 मामले मिले है |





















