समाजसेवी अभिषेक परमार बच्चों के चेहरे पर लाए मुस्कान, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Friday, November 17, 2023 · Leave a Comment

जनपग प्रेरणा ट्रस्ट ने मनाया बाल दिवस
देहरादून | जनपग प्रेरणा ट्रस्ट ने मनाया बाल दिवस जिसमें कई बच्चों ने लिया भाग ट्रस्ट के बच्चों के प्रिय दीपांश बेनीवाल ने बच्चों के साथ मिलकर की खूब मौज मस्ती वहीं दूसरी ओर युवा नेता और समाज सेवी अभिषेक परमार ने बच्चों के साथ समय बिताया, बच्चों को मिठाईया बांट कर खुशियां प्रदान किये, और अपने बचपन को याद कर भाव विभोर हो उठे। बाल दिवस पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट देख ट्रस्ट की सचिव सोनिया बेनीवाल को अपने जीवन में किए जा रहे कार्य पर हर्ष अनुभूत हुआ।