संकट : देहरादून में आज 1 हज़ार के करीब मिले कोरोना मरीज , रहे सावधान
अब तक 333365 मरीज हुए है ठीक
कोरोना संक्रमण से 7430 लोगो की मौत भी हुई है
देहरादून | उत्तराखंड में 11 जनवरी 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 354304, आज 2127 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में 1 की मौत हुई है | जहाँ आज 416 मरीज ठीक हुए वही 2127 नये मरीज मिले | देहरादून में सबसे ज्यादा 991 वही अधिक संख्या में हरिद्वार में 259 नैनीताल में 451, उधमसिंहनगर में 189,पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 30, अल्मोड़ा में 43, टिहरी में 35 मामले मिले है |





















