उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, विधायक उमेश शर्मा “काऊ” का भी इस्तीफा
देहरादून | हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है | रावत देहरादून में कैबिनेट की बैठक में शामिल थे | इसी दौरान बैठक छोड़कर निकल गए | उनके समर्थकों ने सचिवालय में जमकर हंगामा किया | हरक सिंह रावत के पास उत्तराखंड में वन एवं पर्यावरण, लेबर और स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय है | सूत्रों के मुताबिक, रावत के इस्तीफे के बीच रायपुर विधानसभा क्षेत्र से उमेश शर्मा “काउ’ ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है | उमेश शर्मा को हरक सिंह रावत का करीबी माना जाता है | दोनों ही नेता साल 2016 में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे |





















