उत्तराखंड : कोरोना के तीसरी लहर में अब तक की सबसे अधिक मौत हुई आज, अकेले देहरादून जिले में आज 11 मौत
कोरोना के इस तीसरी लहर में अब तक 48774 मरीज हुए है ठीक
इस कोरोना लहर में संक्रमण से अब तक 146 लोगो की मौत भी हुई
आज 1840 नए मामले मिले
देहरादून | उत्तराखंड में 01 फरवरी 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कोरोना मरीजो की संख्या हुई 78141 आज 1840 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में 18 की मौत हुई है | आज 4383 मरीज ठीक हुए है | आज देहरादून में सबसे ज्यादा 595 , वही हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, उधमसिंहनगर में 91, पौड़ी में 58, टिहरी में 42, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, अल्मोड़ा में 183, चम्पावत में 40, चमोली में 77, बागेश्वर में 67, उत्तरकाशी में 47 मामले मिले है |





















