अनुप्रिया पटेल ने बनाई नई पार्टी !
सपा और कांग्रेस की तरह यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और अनुप्रिया पटेल की पार्टी के बीच विवाद सामने आ गया है. सीट शेयरिंग से पटेल नाराज हैं. वहीं, मां के साथ पार्टी पर हक के विवाद के बीच अनुप्रिया पटेल के गुट ने नई पार्टी बना ली है. चुनाव में प्रत्याशी अब इसी पार्टी से मैदान में उतरेंगे. शुक्रवार को लखनऊ में अनुप्रिया इस पार्टी का ऐलान भी कर सकती हैं.सीट शेयरिंग को लेकर अनुप्रिया बीजेपी से नाराज चल रही हैं. गुरुवार को दिल्ली में उन्होंने कहा- सीटों को लेकर बीजेपी से मतभेद है. कुछ मुद्दें सुलझाने है. उम्मीद है जल्द ही कोई फैसला हो जाएगा. बता दें कि वे बीजेपी की तीसरी लिस्ट आने के बाद नाराज हैं. इस लिस्ट में बीजेपी ने उन सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं जहां अपना दल की स्थिति मजबूत बताई जा रही है. वहीं, सीटों की संख्या को लेकर भी अभी तक बात नहीं बन पाई है.