आज से कालकाजी से जनकपुरी मेट्रो लाइन आम लोगों के लिए शुरू जानिए ख़बर
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय आवासीय एंव शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कालकाजी-जनकपुरी मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया, इस के साथ ही आज से कालकाजी मंदिर से जनकपुरी पश्चिम खंड तक की सेवाएं आम लोगों के लिए शुरू कर दी गई। इसी के साथ इस मेट्रो लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को शहर की रिंग रोड पर भारी ट्रैफिक का सामना करने से राहत मिल जाएगी। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कालकाजी मंदिर और जनकपुरी पश्चिम दोनों ही स्टेशनों पर सुबह छह बजे एक साथ सेवाएं शुरू की गईं। इस खंड के खुलने के साथ ही तीसरे चरण में निर्मित नेटवर्क का परिचालन दायरा बढ़कर 87 किलोमीटर हो गया। इस गलियारे पर 16 स्टेशन हैं जिनमें 14 भूमिगत हैं और दो ऊपर उठे हुए हैं। इस खंड के खुलते ही जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन को जोड़ने वाले पूरे मैजेंटा लाइन कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो जाएगा। नोएडा से गुड़गांव जाने वाले यात्रियों को दक्षिणी दिल्ली में रिंग रोड पर मिलने वाले भारी ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा और उनका कम से कम 30 मिनट समय भी बचेगा।