आप भी IAS और IPS की फ्री कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं जानिए ख़बर
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग कई जिलों में स्टूडेंट्स को फ्री IAS और PCS की कोचिंग की सुविधा मुहैया कराता है. विभाग ने फ्री कोचिंग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया है. आपको बता दें कि IAS और PCS की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए ये मौका अच्छा है. इस कोंचिंग में एडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून है. फ्री कोचिंग के लिए सिर्फ SC,ST और OBC उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की सालाना आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. उम्मीदारों के पास किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होनी अनिवार्य है. IAS के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 अगस्त 2019 तक 21 साल होनी चाहिए और UPPSC प्री के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 जुलाई 2019 तक 21 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. IAS और PCS की तैयारी के लिए फ्री कोंचिंग क्लास अगस्त से शुरू होगी. फ्री कोंचिंग क्लास 5 महीने की होती है. ऑफिशियल वेबसाइट www.socialwelfareup.upsdc.gov.in पर कोचिंग में एडमिशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है.