उत्तराखंड : आज चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले , मरीजो की संख्या हुई 82
देहरादून | उत्तराखंड में आज दिनांक 15 मई को सुबह देहरादून में पॉजिटिव कोरोना महिला के बेटे का रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो शाम तक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के तीन और मरीज़ मिलते ही कुल आंकड़ा 82 पहुंच गया है। उत्तराखंड में आज 4 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं तीन मामलो में दो नैनीताल और एक पौड़ी गढ़वाल के है उत्तराखंड में कुल 82 संक्रमित मामले हो गए हैं जिसमें सक्रिय मामले 30 हैं।





















