उत्तराखंड : आज प्रदेश में फिर से पाँच सौ से अधिक कोरोना मरीज मिले, जानिए खबर
अब तक 64851 मरीज हुए है ठीक
कोरोना संक्रमण से 1146 लोगो की मौत भी हुई है
देहरादून | उत्तराखंड में 21 नवम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 70790 आज कुल 585 नए मामले मिले , वही 64851 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1146 लोगो की मौत भी हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 210 , हरिद्वार में 43, पौड़ी में 38, नैनीताल में 71, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में 28, टिहरी में 31, उधमसिंहनगर में 30, चमोली में 57 , अल्मोड़ा में 24 कोरोना के नए मामले मिले है |






















