उत्तराखंड : छात्रवृत्ति घोटोले में एक और प्रबंधक गिरफ्तार
ऋषिकेश। मुनिकीरेती पुलिस ने एससी, एसटी और ओबीसी छात्रवृत्ति घोटाले में स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन कमेटी के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज आफ टेक्निकल एजुकेशन में फर्जी तरीके से छात्रों का प्रवेश दिलाकर छात्रवृत्ति हड़पने का मामला सामने आया था। एक अक्तूबर 2019 को कोर्ट के आदेश पर एसआईटी ने स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन और समाज कल्याण विभाग के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। विवेचना में आरोपों की पुष्टि होने के बाद धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन कमेटी के प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल पुत्र आत्माराम अग्रवाल निवासी मीना एनक्लेव, शंकरआश्रम, ज्वालापुर, हरिद्वार को गुरुवार शाम घर से गिरफ्तार किया है। नई टिहरी न्यायालय में शुक्रवार को पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया कॉलेज के खाते से संबंधित पूरा लेनदेन संजय अग्रवाल के हस्ताक्षर से हुआ। इसी मामले में कॉलेज की तत्कालीन प्रधानाचार्या अपर्णा गर्ग और तत्कालीन कैंप प्रभारी टिहरी गढ़वाल जीतमणि भट्ट, नरेंद्र सिंह पंवार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार, विकास सैनी, अजय कुमार, दीपक शामिल थे।





















