उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
देहरादून । उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है हालांकि, दिन के समय चटख धूप गर्मी का भी अहसास करा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 अक्तूबर से मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में अगले तीन दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है इसके साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे का असर भी बढ़ेगा। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।





















