गौहर खान को कम कपडे पहनना पड़ा भारी
मुंबई के गोरेगाव स्थित फिल्मसिटी में एक रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ की शूटिंग के दौरान माडल गौहर खान को किसी एक दर्शक ने थप्पड़ जड़ दिया.गौहर खान बिग बास सीजन ७ से चर्चा में आई थी जो कुशाल टंडन के साथ लंबे समय तक अफेयर भी रहा है. मुंबई पुलिस के अनुसार एक दर्शक ने गौहर खान पर हमला बोला उसके अनुसार वह गौहर खान के कम कपडे पहनने की वजह से थप्पड़ जड़ा . साथ ही साथ चेतावनी भी दी की आगे कम कपडे पहना तो फिर थप्पड़ पड़ेगा .इस घटना का सबसे बड़ा कारण मुस्लिम महिला होने के नाते उस व्यक्ति ने यह कदम उठाया. कार्यक्रम में ब्रेक के दौरान मोहम्मद अकील मलिक (24) के तौर पर पहचान किए गए आरोपी ने गौहर को थप्पड़ मारा और उसे गलत तरीके से छुआ. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे काबू कर लिया और उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.आरे पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विलास चव्हाण ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.