जम्मू-कश्मीर सरकार में शामिल बीजेपी के सभी मंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष को दिए इस्तीफे
जम्मू-कश्मीर सरकार में शामिल बीजेपी के सभी मंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफे की पेशकश की है. गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के बचाव में रैली करने वाले बीजेपी कोटे से राज्य सरकार में दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब मामला तूल पकड़ गया है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की गठबंधन सरकार में शामिल बीजेपी के सभी मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि, अगर ऐसा होता है तो यह जम्मू-कश्मीर सरकार के लिए कोई खतरे वाली बात नहीं है. बताया जा रहा है कि पीडीपी के साथ बीजेपी के गठबंधन पर इस फैसले का असर नजर नहीं आएगा. यह महज मंत्रियों के इस्तीफे से जुड़ा मामला है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कोटे से मंत्रियों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपने-अपने इस्तीफे की पेशकश की है. अब इस पर अंतिम फैसला पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को ही लेना है. बता दें कि 2015 में राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ था. जिसके बाद बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी पीडीपी के साथ मिलकर मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में सरकार बनाई. मुफ्ती सईद की मौत के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती सूबे की कमान संभाल रही हैं. हाल ही में जब कठुआ की घटना सामने आई तो बीजेपी कोटे के दो मंत्रियों लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा पर आरोपियों के समर्थन में रैली निकालने के आरोप लगे. इसके बाद विवाद ने तूल पकड़ा तो दोनों मंत्रियों को अपना इस्तीफा देना पड़ा.