जिस कार्यकर्ता को शिवपाल ने मंच से दिया था धक्का, अखिलेश ने उसे दिया टिकट
सीएम अखिलेश आज फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फेज के लिए अपने 191 कैंडिडेट्स की नई लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में सबसे चौकाने वाला नाम जावेद आब्दी का रहा, जिसको समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में शिवपाल यादव ने मंच से धक्का दिया था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने तौहफे के तौर पर जावेद आब्दी को अमरोहा के नौगांवासादत से टिकट दिया है। 5 नवंबर को सपा के सिल्वर जुबली प्रोग्राम में अखिलेश समर्थक नेता जावेद आबिदी ने मंच पर आकर अखिलेश के सपोर्ट में नारे लगाए थे। इससे नाराज शिवपाल यादव ने उन्हें दो बार धक्का देकर मंच से उतार दिया था। कहा गया था कि आबिदी बिना इजाजत मंच पर आकर बोलने लगे थे। घटना के बाद शिवपाल के तेवर तीखे नजर आए थे।