झारखंड निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम
झारखंड निकाय चुनाव में बीजेपी ने पाचों नगर निगम पर कब्जा जमाया है. पाचों नगर निगम के मेयर और उपमेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई है. पलामू के मेदिनीनगर नगर निगम के लिए मेयर पद पर बीजेपी के अरूणा शंकर, तो उपमेयर पद के लिए बीजेपी के ही राकेश कुमार ने फतह हासिल की है. मेयर पद के लिए अरूणा सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी पूनम सिंह को हराया, जबकि डिप्टी मेयर पद पर राकेश कुमार ने जेएमएम प्रत्याशी को मात दी. रांची नगर निगम, बीजेपी और खासकर सीएम रघुवर दास के लिए सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा का विषय था, जिसे बीजेपी ने बचा लिया है. रांची नगर निगम के दोनों पदों, मेयर पद पर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर पद पर संजीव विजयवर्गीय ने जीत दर्ज कराई है. इस जीत के साथ ही दोनों ने अगले पांच साल तक के लिए अपनी-अपनी कुर्सी भी बचा ली है. नगर परिषद से पहली बार नगर निगम बने सरायकेला के आदित्यपुर में बीजेपी के विनोद श्रीवास्तव और अमित सिंह, मेयर और डिप्टी मेयर पद पर जीत पाई है. विनोद श्रीवास्तव आदित्यपुर नगर परिषद में उपाध्यक्ष थे. इस लिहाजा से एक बार फिर जनता ने उनपर भरोसा जताया है. अमित सिंह को बीजेपी ने नया चेहरा के रूप में जनता के सामने रखा, जिनको जनता ने स्वीकार किया है. गिरिडीह नगर निगम में भी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कमल का कब्जा हुआ. मेयर पद के लिए सुनील कुमार पासवान और डिप्टी मेयर पद पर प्रकाश राम ने जीत हासिल की. दोनों ने कांग्रेस प्रत्याशियों को हराया. प्रकाश राम वर्तमान में बीजेपी के गिरिडीह जिलाध्यक्ष भी हैं. सुनील कुमार पासवान बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के सदस्य हैं. केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के क्षेत्र हजारीबाग नगर निगम में भी बीजेपी का परचम लहरा. मेयर पद पर रौशनी तिर्की और डिप्टी मेयर पद राजकुमार चौधरी को जीत मिली है. दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को हार मिली है. रौशनी तिर्की को केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का करीबी माना जाता है, जबकि राजकुमार लाल पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. पिछले कुछ समय से वह हाशिये पर थे, लेकिन निकाय चुनाव में पार्टी ने उन्हें मौका दिया और वह उप महापौर पद पर जीते हैं.