दिल्ली के छत्तरपुर में पुलिस मुठभेड़ में राजेश भारती गैंग के चार बदमाश ढेर
दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजेश भारती गैंग के चार बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. हालांकि, इस मुठभेड़ में 6 पुलिसवाले भी घायल हो गये हैं. बता दें कि राजेश भारती गैंग दिल्ली पुलिस की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है. बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाशों की इस मुठभेड़ में राजेश भारती समेत गैंग के पांच लोगों को गोली लगी, जिसमें से चार की मौत हो गई है. वहीं, इस में 6 पुलिसवाले घायल बताए जा रहे हैं. राजेश भारती हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भागा हुआ था. उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी रखा गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए राजेश भारती अपने गैंग के साथ छत्तरपुर आने वाला है. अपराधी राजेश भारती पर दिल्ली समेत कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.