दुःखद : क्लास रूम में बैठने को लेकर 10 वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या
बुलंदशहर | इस तरह की घटना समाज को सोचने के लिए मजबूर कर देती है जी हाँ बुलंदशहर में सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गुरुवार सुबह 10वीं के एक नाबालिग छात्र ने क्लास रूम में ही सहपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली यह वारदात दोनों के बीच महज सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद के कारण हुई।फायरिंग और उसके बाद खून से लथपथ छात्र को देख कक्षा में अफरा-तफरी मच गई।छात्रों की चीख-पुकार सुन शिक्षक भी क्लास रूम की ओर दौड़े। इस दौरान प्रधानाचार्य ने मुख्यद्वार बंद करवा दिया और भाग रहे हत्यारोपित छात्र को दबोच लिया गया। आरोपित छात्र के पास से उसके चाचा की लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है।