नशे के लिए नाबालिग ने अपनी मां के चार लाख के जेवर बेचे, जानिए खबर
अगर परवरिश सही ना हो तो ऐसा होना स्वभाविक है जी हाँ ऐसा ही हुआ है शर्मनाक घटना, स्मैक पीने के लिए नाबालिग ने अपनी मां के करीब चार लाख के जेवर बेच दिए। कुछ रकम और जेवर दो दोस्तों के पास बनाई जा रही है। जिस सुनार को जेवर बेचे गए हैं पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। नाबालिग और उनके एक दोस्त से पुलिस ने जानकारी जुटायी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी नाबालिग एक निजी स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है। उसकी मां के अनुसार पिछले कुछ समय से घर से रकम और जेवर गायब हो गए थे। शक होने पर पुत्र पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने रकम और जेवर सुनार को बेच दिए हैं। पुत्र की करतूत सुनकर मां के होश उड़ गए। पति और बड़े बेटे को शिकायत की। इसके बाद महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।जांच में सामने आया है कि नाबालिग को पिछले साल सितंबर में स्मैक पीने की लत लग गई थी।