पुरुष ने ट्रांसजेंडर महिला के साथ लिए सात फेरे
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में लोगों ने एक अनोखी शादी देखी। यहां एक ट्रांसजेंडर महिला ने पूरे हिंदू रीति-रिवाज से एक पुरुष के साथ सात फेरे लिए। बासुदेव नाम के इस युवक ने मेघा नाम की ट्रांसजेंडर महिला से शादी रचाई। यकीनन ये शादी वहां मौजूद लोगों के लिए काफी कौतूहल का विषय रही। इस शादी में दुल्हन बनी मेघा के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा था। मेघा का कहना है कि, “मै आज बहुत खुश हूं और बासुदेव का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने एक टांसजेंडर से शादी करने जैसा बड़ा फैसला लिया। लोग सोचते हैं कि ट्रांसजेंडर शादी नहीं कर सकते, मातृत्व का आनंद नहीं ले सकते हैं, लेकिन मैने उन्हें गलत साबित कर दिया।” इतना ही नहीं मेघा ने यह भी बताया कि उसने स्पेशल सर्जरी कराई है ताकि वह आने वाले समय में मां बन सके। वह अपनी आने वाली जिंदगी के लिए बेहद उत्साहित भी है। दोनों ने हिंदू पूरे रीति-रिवाज के मुताबिक सात फेरे लिए। ऑल ओडिशा किन्नर एंड थर्ड जेंडर असोसिएशन ने भी इनकी शादी का समर्थन किया। गौरतलब हैं कि दूसरे किन्नरों की तरह ही मेघा भी अपना जीवन जी रही थी। लेकिन उसकी जिदंगी में यू टर्न उस दिन आया जब एक दिन उसकी मुलाकात बसुदेव नाम के इस युवक से हुई। दोनों के बीच बातचीत पहले दोस्ती औऱ फिर जल्द ही प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने सात जन्म साथ निभाने का फैसला कर लिया। बसुदेव ने जब अपने इस फैसले के बारे में परिवार को बताया तो पहले परिवार ने उनके फैसले को स्वीकार करने से मना कर दिया। कई दिनों तक घरवालों को मनाने के बाद आखिरकार बसुदेव और मेघा को शादी की परिवार की मंजूरी दे दी गई।