पूजा भट्ट की ‘कैबरे’ में दिखेंगे क्रिकेटर एस. श्रीसंत
स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे क्रिकेटर एस. श्रीसंत जल्द ही पूजा भट्ट की फ़िल्म ‘कैबरे’ में दिखेंगे . फिल्म में वह एक मलयाली मेंटर की भूमिका में होंगे.रिचा चड्ढा इस फ़िल्म में कैबरे डांसर के रूप में देखा जा सकेगा . पूजा भट्ट ने कहा की क्रिकेटर एस. श्रीसंत का इस फ़िल्म में लुक वैसा ही होगा जैसे ओ अपने शादी के समय में थे . पूजा भट्ट कहती हैं, ‘श्रीसंत को फिल्म में लेना एक जीत जैसी स्थिति है. जो लोग उन्हें प्यार करते हैं वो फिल्म देखने आएंगे.बताया जा रहा है की फ़िल्म में श्रीसंत ने हामी भर दिया है .फ़िल्म की शुरुवात जनवरी के महीने से प्रारम्भ होगी .