फुटबाल प्रतियोगिता : हम भी किसी से कम नही …
फुटबाल टूर्नामेंट मे 40 से 65 साल उम्र के पूर्व नैशनल खिलाडियों ने किया प्रतिभाग किया
देहरादून | विजय कैंट फुटबॉल क्लब ने विरेन्द्र सिंह रावत ( उत्तराखंड के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, वर्तमान राष्ट्रीय कोच और क्लास वन रेफरी, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित) को सम्मानित किया विजय केंट फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन महिंद्रा ग्राउंड गड़ी केंट देहरादून में किया 40 से 65 साल उम्र के पूर्व नैशनल खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया
10 महीने बाद पहली बार मास्टर खिलाडियों के लिए फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ फाइनल मैच मे यंग गढवाल फुटबाल क्लब ने विजय केंट फुटबाल क्लब को टाई ब्रेकर मे 4-3 हराकर खिताब पर किया क़ब्ज़ा
उपविजेता रही विजय केंट फुटबाल क्लब
विजेता टीम की ओर से सत्य प्रसाद उर्फ शिबू ने बेह्तरीन खेल का प्रदर्शन किया वहीं उपविजेता विजय केंट टीम की तरफ विरेन्द्र सिंह रावत ने अपने जलवे से विजेता टीम के गोल कीपर मातबर सिंह असवाल को मैच के दौरान बहुत छकाया और 50 साल की उम्र में सभी को अपनी और आकर्षित किया और सभी ने रावत के फिटनेस की तारीफ की |
रावत ने साईकिल से स्टंट्स भी दिखाया विजेता टीम की ओर से इसरार, शिबू, बबल, वालदिया ने गोल किए उपविजेता की ओर से नलिश, पंकज,दीनू ने गोल किए बेस्ट प्लेयर का अवार्ड विजय केंट के नलिश और यंग गढ़वाल के शिबू को मिला इससे पूर्व सेमीफाइनल मे विजय केंट ने शिवालिक फुटबाल क्लब को 2-1 से हराया और यंग गढवाल ने मास्टर फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराया अंत मे विरेन्द्र सिंह रावत ने सम्मानित होने पर सभी का तह दिल से धन्यवाद दिया और बेह्तरीन आयोजन के लिए विजय केंट के पंकज खत्री, नरेंद्र नंदा एवं समस्त पूर्व नैशनल खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि 10 महीने बाद कोरोना काल के बाद बेह्तरीन आयोजन किया गया हम सभी को मिलकर राज्य खेल फुटबाल के विकास के उचित कार्य करने चाहिए और इस तरह के आयोजन भी समय समय पर होने चाहिए जिससे पूर्व खिलाडियों का मनोबल भी बढ़ेगा और युवा पीढ़ी को भी सीखने का मौका मिलेगा और सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी नव वर्ष सभी को स्वस्थ रखे, मस्त रखे फिट रखे हिट रखे खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाए मनोज ध्यानी उत्तराखंड के प्रमुख आंदोलनकारी ने अतिथि के रूप में आकर मैच को लाइव फेस बुक के माध्यम से दिखाया और प्रतियोगिता की तारीफ की






















