मकर सक्रांति : खिचड़ी का किया गया वितरण
देहरादून | आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवं सौरभ सागर समिति के संयुक्त तत्वाधान में संस्कार प्रणेता 108 श्री सौरभ सागर जी महाराज जी की प्रेरणा से परम पूज्य क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी के आशीर्वाद से जैन भवन के मुख्य द्वार पर मकर सक्रांति के अवसर पर खिचड़ी वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज विकास परिषद के राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित जी रहे । इस अवसर पर उन्होंने मकर सक्रांति की बधाई दी और कहा कि सूर्य देव के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व “मकर संक्रान्ति” पर आपका जीवन भी प्रकाशमान हों ऐसी शुभेच्छा के साथ मकर संक्रान्ति पर्व की हार्दिक मंगलकामनाऐं । इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन मकर सक्रांति ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन सूर्य वर्ष में एक बार मकर राशि में आता है इस दिन प्रथम जैन तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के पुत्र भरत चक्रवर्ती ( जिनके नाम पर देश का नाम भारत हुआ) सूर्य में स्थित जिन बिंब की अपने राज महल की खिड़की से खड़े होकर पूजा करी। इसलिए हम मकर सक्रांति का पर्व मनाते हैं । इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन नरेश चंद जैन जी ने आए हुए सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
यह रहे उपस्थित….
इस अवसर पर संगठन के चैयरमैन सचिन जैन जी इंजी. एस सी शतपथी जैन भवन मंत्री संदीप जैन प्रबंधक वर्णी जैन इंटर कॉलेज संजय जैन गीता वर्मा जी अभिषेक जोशी सिद्धार्थ जैन वाले जैन अंकुर जैन सिम्मी जैन आशीष जैन अर्जुन जैन राहुल जैन आंचलिक अध्यक्ष दिग़म्बर. जैन महासमिति एम एस जैन , बीना जैन अमित अभिषेक जैन दीपक जैन बालेश जैन सुरेन्द्र जैन राजीव जैन हिमांशु जैन , नीरज जैन और शांतिप्रकाश जैन आदि लोग मौजूद रहे।





















