योगी: मोदी के लिए 2019 में जीतनी हैं सभी 80 सीटें
योगी ने गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर चुनाव जीतना है. पिपराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘उपचुनाव 2019 के संसदीय चुनाव का रिहर्सल है. आपको इस उपचुनाव के लिये तो काम करना ही है, साथ ही 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये भी तैयारी करनी है और प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये जीतनी है.’ अपनी दो दिवसीय गोरखपुर यात्रा के दूसरे दिन योगी ने आज पीपीगंज और सहजनवा में जनसभा की और जनता से उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सूबे में पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुये सीएम योगी ने कहा, ‘हम किसी विशेष जाति, धर्म, परिवार या इलाके के आधार पर विकास का काम नहीं कर रहे हैं, हम समाज के हर वर्ग के लिये काम कर रहे हैं. पूरे राज्य में प्रगति हो रही है और गोरखपुर में भी प्रगति हो रही है इसलिये जनता विकास के नाम पर भाजपा प्रत्याशी को वोट दे.’