शर्मनाक : छोटे बेटे ने अपनी माँ का गला रेतकर की हत्या
हल्द्वानी | आज एक दर्दनाक घटना करायल जौलासल गांव में हुआ | जी हाँ एक युवक ने अपनी बुजुर्ग मां की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने शक के आधार पर जब स्वजनों से पूछताछ की तो सबसे छोटे बेटे के जुर्म कुबूल कर लिया।जांच में पता चला कि पारिवारिक विवाद व् नौकरी नहीं करने को लेकर अक्सर डांटने की वजह से गुस्से में आकर उसने मां का कत्ल कर किया। मूल रूप से ग्राम सौड़, पोस्ट आफिस चक्सली (नैनीताल) निवासी आनरेरी कैप्टर पड़ से रिटायर राजेंद्र सिंह शाही का मकान और जमीन करायल जौलासाल में है।शनिवार रात राजेंद्र जजी में रहने वाली रिश्ते की चाची के निधन पर सांत्वना देने के लिए उनके घर गए थे और रात में वहीं रुक गए।
रविवार सुबह बेटी अंजली ने पिता को फोन कर रोते हुए कहा कि मां को किसी ने मार दिया है। वह तुरंत घर पहुंचे। बाहर के कमरे में लगे बिस्तर पर 65 वर्षीय हीरा देवी का खून से लतपत थी |





















