शीतकाल के लिए केदारनाथ के कपाट कल होगा बन्द , जानिए खबर
ऊखीमठ। सोमवार को 8,30 बजे प्रातकाल शुभ लगन पर पौराणिक परमपराओ व रीति रिवाजों के साथ शीतकाल के लिए द्वादस द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट बन्द कर दिये जायेंगे। रविवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली भण्डार गृह से मुख्य मन्दिर के सभा मण्डप में विराजमान हो गयी। भगवान केदारनाथ के कपाट बन्द होने के बाद पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने धाम से शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ के लिए रवाना होगी तथा प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी।





















