सिद्धू होंगे पंजाब चुनाव में आप के मुख्य चेहरे !
नवजोत सिंह सिद्धू का राज्य सभा से इस्तीफा देना पंजाब की राजनीति का नया अध्याय लिखना शुरू हो गया है | यह घटनाचक्र कही इशारा ‘आप’ पर तो नहीं है | सूत्रों के हवाले से आप के पंजाब यूनिट के अन्दर मंथन चल रहा है कि मीडिया को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित कर दिया जाय | विदित हो की बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है | गौरतलब है इस समय अरबिंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर है और आप की पंजाब यूनिट के अन्दर मंथन चल रहा है कि मीडिया को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित कर दिया जाए.सूत्रो की माने तो जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है. तो वही राज्यसभा के सभापति ने सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अपने इस्तीफे पर सिद्धू ने कहा, पंजाब के सारे रास्ते मेरे लिए बंद थे. सही-गलत की लड़ाई में तटस्थ नहीं रह सकता था. मैं पीएम मोदी के कहने पर राज्यसभा सांसद बना था, लेकिन ये बोझ और ढोना नहीं चाहता था |