108 सेवा की टीम ने सेंटाक्लाॅज बनकर बांटी मुस्कान
देहरादून। जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा की टीम ने क्रिसमस एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में दून अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अन्तर्गत जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा की टीम के सदस्यों ने सेंटा क्लाॅज बनकर दून अस्पताल एवं दून महिला अस्पताल के शिशु वार्ड, महिला वार्ड एवं अन्य वार्डो में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत की और फल, चाॅकलेट्स, टाफियां आदि वितरित किये। क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकानाएं देते हुये मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए बनाये गये कार्ड्स भी वितरित किये। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दून अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. डी.एस. रावत कार्यवाहक सीएमएस दून अस्पताल तथा जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मनीष टिंकू के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मनीश टिंकू ने कहा कि 108 आपातकालीन सेवा का उद्देश्य सदैव पीडि़त व्यक्तियों को आपातकालीन स्थिति के दौरान शीघ्रातिशीघ्र सहायता उपलब्ध कराना है, जो कि हमारे द्वारा निःस्वार्थ रूप से किया जा रहा है। क्रिसमस के अवसर पर अस्पतालों में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके हमारे द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनो के चेहरों पर मुस्कराहट लाने एवं उनकी पीड़ा को कम किये जाने का एक प्रयास किया गया है। उन्होंने दून अस्पताल के सी.एम.एस. डा. आर. एस. असवाल व अन्य सदस्यों को क्रिसमस एवं नववर्ष की बधाई देते हुये उनका हार्दिक आभार प्रकट किया। मनीष टिंकू ने यह भी बताया कि इस प्रकार के आयोजन 108 आपातकालीन सेवा द्वारा देहरादून के अतिरिक्त राज्य के अन्य स्थानों पर भी किये जा रहे हैं। अस्पताल में उपस्थित समस्त डाक्टर्स, स्टाफ नर्स एवं अस्पताल में आये मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा 108 आपातकालीन सेवा के इस प्रयास की सराहना की गई। इस अवसर पर दून अस्पताल के शिशु रोग विषेशज्ञ डा. डी.एस. रावत कार्यवाहक सीएमएस ने कहा कि 108 आपातकालीन सेवा की टीम द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है। कार्यक्रम में 108 सेवा की ओर से स्टेट हैड मनीष टिंकू के साथ नीलकंठ जुगरान, नवल किशोर; सेंटा क्लाॅज, महेश सिह, सेंटा क्लाॅज,,कैरन लोबो, पूनम, मोहन राणा, रोशन मुरारी, राकेश, योगेश, आदित्य, पीयूश, महेश एवं अन्य स्टाॅफ उपस्थित रहा।
What’s up, after reading this awesome post i am as well
glad to share my familiarity here with mates.