8 और 9 जनवरी को बंद रहेंगे बैंक
देहरादून। आठ और नौ जनवरी को बैंक बंद रहेंगे। दोनों दिन बैंक कर्मी की हड़ताल की वजह से बैंकों का काम ठप रहेगा। हड़ताल के दौरान जीवन बीमा, सामान्य बीमा, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक और असंगठित क्षेत्र के मजदूर भी शामिल होंगे। इसलिए बीमा से जुड़े काम भी नहीं हो पाएंगे। बैंक कर्मी केंद्र सरकार की नीति के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ 8 और 9 जनवरी को विरोध प्रदर्शन करेंगे। हालांकि इसमें एसबीआई और इंडियन ओवरसीज बैंक के कर्मचारी शामिल नहीं होंगे। उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के संयोजक जगमोहन के अनुसार 8 जनवरी को सुबह दस बजे अनेकांत पैलेस राजपुर रोड के केनरा बैंक के पास सभी कर्मी एकत्रित होकर केंद्र की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। फिर 11 बजे सभी बैंक कर्मी जुलूस के रूप में गांधी पार्क पहुंचेंगे।
हड़ताल के अगले दिन यानी नौ जनवरी को सभी कर्मचारी एश्ले हॉल के पंजाब नेशनल बैंक के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि मालिकों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार श्रमिक नियमों में बदलाव कर रही है। बैंकों का विस्तार करने की जगह केंद्र सरकारी बैंकों का विलय कर देश की आर्थिक नीतियों को पूंजीपतियों के हितों में बना रही है और निजी बैंकों को बढ़ावा दे रही हैं।