मानवता ने रखा इन बच्चियों का ख्याल …
तीनों में से एक बच्ची तो स्वस्थ थी, लेकिन दो बच्चियों की बॉडी आपस में जुड़ी हुई थी। इन्हें जन्म देने वाले मां-बाप इनकी देखभाल नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने बच्चियों को लावारिस छोड़ दिया। इसके बाद इन तीनों की कस्टडी अमेरिका के आयोवा में रहने वाले गैरिसन फैमिली को दे दी गई। जेफ और डार्ला गैरिसन के पहले से 3 बेटे थे, लेकिन उन्होंने इन तीनों बच्चियों को खुशी-खुशी अपना लिया। गैरिसन फैमिली ने ना सिर्फ तीनों को अपनाया बल्कि जुड़ी हुई बच्चियों को अलग करने के लिए सर्जरी भी करवाया। सितम्बर 2013 में 9 महीने की इन बच्चियों की सर्जरी हुई, जो 24 घंटे तक चली। ऑपरेशन कामयाब रहा और दोनों बच्चियां अलग हो गईं। सर्जरी के बाद दोनों बच्चियां अलग तो हो गई, लेकिन दोनों के एक ही पैर रह पाए। डॉक्टर्स ने अब इन दोनों बच्चियों के एक-एक नकली पैर लगा दिए हैं। आज दोनों ही स्वस्थ और खुश हैं। सर्जरी के दो साल बाद गैरिसन फैमिली ने तीनों बच्चियों को कानूनी तौर पर अपना लिया। जेफ और डार्ला गैरिसन अपने तीनों बेटे और इन बेटियों के साथ आयोवा के फार्म हाउस में रहती हैं।