फर्जीवाड़ा : दूसरे को बेच दी जमीन, एसएसपी से की शिकायत
देहरादून। कुछ लोगों ने एक महिला पर जमीन के विक्रय अनुबंध के बावजूद जमीन दूसरे लोगों को बेचने का आरोप लगाते हुए इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। उन्होंने एसएसपी से इस मामले की जांच कराकर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसएसपी को सौंपे गए शिकायती पत्र में भंडारीबाग निवासी वसीम खान पुत्र नफीस खान, शकील अहमद पुत्र अकील निवासी मुस्लिम कालोनी देहरादून और तसलीम अहमद पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी मेहूंवाला ने कहा है कि उन्होंने एक भूमि विक्रय अनुबंध 13 फरवरी 2019 को किया था। जिसके खसरा नंबर 1044 ख रकबा 5300 वर्ग मी 1050 रकबा 44 वर्ग मीटर मेहूंवाला माफी में स्थित है। उनका कहना है कि उन्होंने विभिन्न प्रकार से 75,00,000 रुपये जमीन को खरीदने के लिए देविका बत्ता पुत्री राकेश बत्ता निवासी लक्ष्मण चैक देहरादून को दिए थे, जिसका कि विक्रय अनुबंध उनके पास है। कई बार रजिस्ट्री के लिए कहा लेकिन उक्त महिला आनाकानी कर रही है। इसी बीच देविका बत्ता पुत्री राकेश बत्ता ने यह जमीन दूसरे लोगों को बेच दी, जिसकी वजह से उन्हें मानसिक व आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने एसएसपी से मामले की जांच कराकर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।





















