देर रात तक पब्जी खेल रहे दो युवक ने की आत्महत्या
हरिद्वार | हरिद्वार के सिडकुल की अलग अलग फैक्ट्री में काम करने वाले आशीष त्यागी, दिनेश कुमार, ऋषभ शर्मा और सभी निवासी पंजाबी बाग, सहरानपुर (यूपी) और दीपक निवासी यमुनानगर (हरियाणा) हरिद्वार के महादेव पुरम के रहने वाले एक किराए के कमरे में रहते है | पुलिस जानकारी अनुसार बुधवार रात 9 बजे सभी खाना खाकर थोड़ी देर छत में टहल रहे थे उनके बाद सभी सोने के लिए कमरे में आ गए | दिनेश और आशीष तो सो गए मगर दीपक और ऋषभ देर रात तक पब्जी खेलते रहे | दिनेश और आशीष ने पुलिस को बताया है कि ऋषभ और दीपक बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे तक पब्जी गेम खेलते रहे। रात करीब ढाई बजे ऋषभ और दीपक अचानक दर्द से तड़पने लगे। नींद खुली तो दोनों के पास ही जहरीला पदार्थ पड़ा था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।





















