उत्तराखंड: आज प्रदेश में 1419 कोरोना मरीज मिले , जानिए खबर
अब तक 41487 मरीज हुए है ठीक
कोरोना संक्रमण से 652 लोगो की मौत भी हुई है
देहरादून | उत्तराखंड में 4 अक्टूबर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 51481 आज कुल 1419 नए मामले मिले , वही 41487 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 652 लोगो की मौत भी हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 472, हरिद्वार में 164, नैनीताल में 89, टिहरी में 196, पौड़ी में 58, उधमसिंहनगर में 175 उत्तरकाशी में 102, चमोली में 48 कोरोना के नए मामले मिले है |






















